IND vs PAK: पाकिस्तान की एक बार फिर इंटरनेशनल बेइज्जती, सूर्या ने सलमान आगा से फिर नहीं मिलाया हाथ

एशिया कप 2025 के सुपर-4 राउंड का दूसरा मैच भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच खेला जा रहा है. दोनों टीमें दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने-सामने हैं. इस टूर्नामेंट में इन दोनों टीमों की दूसरी भिड़ंत है. इससे पहले ग्रुप स्टेज में भी भारतीय टीम का सामना पाकिस्तान से हुआ था. लेकिन पिछली बार की तरह इस बार भी टॉस के दौरान भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा के साथ हाथ नहीं मिलाया. ये मुद्दा पिछली बार भी सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में रहा था.

सूर्या ने सलमान आगा से फिर नहीं मिलाया हाथ

पिछली बार की तरह इस बार भी सूर्यकुमार यादव ने टॉस के दौरान टीम की लिस्ट अंपायर को सौंपी, इसके बाद कॉमेंटेटर के साथ बातचीत की और फिर ड्रेसिंग रूम की ओर चले गए, इस दौरान सूर्या ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा की ओर देखा तक नहीं. आमतौर पर क्रिकेट मैच में टॉस के दौरान दोनों टीमों के कप्तान एक-दूसरे से हाथ मिलाते हैं, जो खेल भावना का एक पारंपरिक संकेत है. लेकिन दोनों देशों के खराब रिश्तों के चलते लगातार दूसरी बार इन टीमों के कप्तानों ने हाथ नहीं मिलाया है. इस घटना के वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे है.

बता दें, 22 अप्रैल को हुए पहलगाम हमले और 7 मई को हुए ऑपरेशन सिंदूर के बाद ये पहला टूर्नामेंट है जहां दोनों देशों की क्रिकेट टीमें आमने-सामने आईं हैं. इस आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी. जिसके चलते ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद कप्तान सूर्या ने जीत को पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों और सुरक्षाबलों को समर्पित किया था. इसके साथ-साथ उन्होंने कहा था कि जब भी हमें उन्हें मुस्कुराने का मौका मिलेगा हम उन्हें जमीनी स्तर पर और ज्यादा वजह देंगे.’

मैच के बाद मचा था बवाल

पिछले मैच के दौरान सिर्फ टॉस के वक्त ही नहीं, बल्कि मैच खत्म होने के बाद भी भारत के किसी भी खिलाड़ी ने पाकिस्तानी टीम से हाथ नहीं मिलाया था. इस घटना के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट के खिलाफ आईसीसी से कार्रवाई की मांग की थी और टूर्नामेंट से हटाने के लिए कहा था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीसीबी ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में सूर्या की ओर से दिए गए बयान की भी शिकायत की थी.

Advertisements
Advertisement