हमेशा विवादों में रहने वाले करौली सरकार महाराज ने वृंदावन पहुंचकर कथावाचक अनिरुद्धाचार्य को लेकर विवादित बयान दिया. उन्होंने अपने खिलाफ दिए गए एक बयान का जवाब देते हुए अनिरुद्धाचार्य को ट्रक क्लीनर से कथावाचक बनने की बात कहीं. अब उनके इस बयान की खूब चर्चा हो रही हैं. अनिरुद्धाचार्य महाराज के भक्त करौली सरकार की जमकर आलोचना कर रहे हैं.
मथुरा के वृंदावन पहुंचे करौली सरकार महाराज ने विश्व प्रसिद्ध बांकेबिहारी जी के दर्शन किए और स्थानीय होटल में धर्माचार्यों से मुलाकात भी की. इस दौरान उन्होंने बातचीत में कहा कि अपने आराध्य की नगरी में आकर हमेशा विशेष अनुभव होता है. उन्होंने बताया कि उनका दरबार आस्था, विश्वास और श्रद्धा का दरबार है, जहां सनातन वैदिक परंपरा से संकल्पपूर्वक लोगों का इलाज होता है.
दैत्य हर जगह हैं…’
दरबार पर की जाने वाली आलोचनाओं पर उन्होंने कहा कि ‘लोग ऊंगली क्या, हाथ भी उठा लें तो दरबार पर कोई फर्क नहीं पड़ता. दैत्य हर जगह हैं, यहां भी मौजूद हैं’ आपको बता दें कि हाल ही में कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज के दरबार में एक महिला ने करौली सरकार के दरबार पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया था. इस पर अनिरुद्धाचार्य महाराज ने भी करौली सरकार के खिलाफ बयान दिया था.
अनिरुद्धाचार्य पर करौली सरकार का विवादित बयान
आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए करौली सरकार महाराज ने कहा, ‘हिम्मत है तो थाने-कचहरी जाएं, मुकदमा लिखवाएं, फिर हम जवाब देंगे’ उन्होंने अनिरुद्धाचार्य पर टिप्पणी करते हुए कहा कि उनका ‘प्रोग्रेस’ हुआ है. वह ‘ट्रक क्लीनर से कथावाचक बने हैं’. फिलहाल करौली सरकार के जबाव पर कथावाचक अनिरुद्धाचार्य का पलटवार पर अब तक सामने नहीं आया है.आपको बता दें कि संतोष सिंह भदौरिया उर्फ करौली बाबा का विवाद से पुराना नाता है.
कानपुर के करौली बाबा पर भक्त की पिटाई और इलाज के नाम पर लाखों की ठगी करने के आरोप लग चुके हैं. बाबा पर हवन कराने के नाम रप भी लाखों की ठगी करने के आरोप लग चुके हैं.