उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर थाने में अपर्णा यादव (Aparna Yadav) के भाई पर 14 करोड़ हड़पने का आरोप लगा है. इस मामले में कोर्ट के आदेश लखनऊ में एफआईआर दर्ज की गई. इससे पहले अपर्णा की मां के खिलाफ एफआईआर हुई थी. दरअसल, मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने अमन बिष्ट और उनके सहयोगी हिमांशु राय के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है.
लखनऊ में गोमतीनगर थाना पुलिस ने बीजेपी नेता और यूपी महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव (Aparna Yadav) के भाई के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. इससे पहले अपर्णा की मां के एफआईआर हुई थी. मामला प्रापर्टी डील से जुड़ा हुआ है. आरोप है कि 22.10 बीघा जमीन का 14 करोड़ में डील हुई थी. 14 करोड़ की धनराशि कैश और चेक से दी गई. जबक रजिस्ट्री सिर्फ 13450 वर्गफुट जमीन की कराई गई. यह आरोप ठाकुर सिंह मनराल ने चंद्रशेखर बिष्ट पर लगाया है.
मामला लखनऊ के गोमतीनगर थाना क्षेत्र से संबंधित हैं. इस मामले में कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई गई थी. कोर्ट में दाखिल प्रार्थना पत्र पर सुनवाई के बाद मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने अमन बिष्ट और उनके सहयोगी हिमांशु राय के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है. पीड़ित ने 14 करोड़ रुपए के धोखाधड़ी का आरोप लगाया है.
कोर्ट के आदेश के बाद गोमतीनगर थाने में 20 सितंबर को अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज किया गया है. जानकारी के मुताबिक, शिकायतकर्ता ठाकुर सिंह मनराल मरर्चन्टास इन्फाहाइट्स प्रा. लि. के निदेशक है. ठाकुर सिंह ने अपनी शिकायत में बताया कि वह जमीन खरीद-बिक्री का व्यवसायकरतेहैं.
मां के खिलाफ भी दर्ज हो चुकी है शिकायत
इससे पहले यूपी महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव की मां और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की समधन अंबी बिष्ट के खिलाफ 19 सितंबर को एफआईआर दर्ज की गई थी. यह एफआईआर वर्ष 2016 के जानकीपुरम जमीन घोटाले में मामले में दर्ज की गई थी.