रायबरेली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल मिशन शक्ति-5 के तहत रायबरेली में महिला पुलिसकर्मियों ने आज बाइक रैली निकाली.
यह रैली महिलाओं में सुरक्षा और आत्मनिर्भरता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए आयोजित की गई. अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा ने आज पुलिस लाइन से रैली को हरी झंडी दिखाई. सैकड़ों महिला पुलिसकर्मियों ने दोपहिया वाहनों पर सवार होकर रैली में हिस्सा लिया।यह रैली पुलिस लाइन से शुरू होकर जेल रोड होते हुए डिग्री कॉलेज चौराहा, कैनाल रोड , अस्पताल चौराहा, बस स्टैंड, खोया मंडी, सुपर मार्केट होते हुए वापस डिग्री कॉलेज चौराहा पर आकर समाप्त हुई.
अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि मिशन शक्ति महिलाओं की सुरक्षा के साथ-साथ उन्हें आत्मनिर्भर बनाने और सामाजिक सम्मान दिलाने का अभियान है. रैली के जरिए यह संदेश दिया गया कि महिला पुलिसकर्मी हर स्थिति में सतर्क रहती हैं। नागरिकों ने महिला पुलिसकर्मियों का उत्साहवर्धन किया.
प्रशासन ने महिलाओं में सुरक्षा और आत्मनिर्भरता की भावना को मजबूत करने के लिए ऐसे जागरूकता अभियान जारी रखने का आश्वासन दिया.