उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है. एक तरफ पश्चिमी यूपी के जिलों में चिलचिलाती धूप और साफ आसमान देखने को मिल रहा है, तो दूसरी तरफ पूर्वी यूपी में हल्की बारिश का दौर जारी है. कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश ने लोगों को राहत भी दी है और परेशानी भी. लखनऊ स्थित मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के पश्चिमी भाग से मानसून वापसी के लिए अनुकूल परिस्थितियां बनती हुई नजर आ रही हैं.
बंगाल की खाड़ी में लो-प्रेशर सिस्टम बनने की संभावना है. इसके असर से राज्य के पूर्वी हिस्सों में बारिश के आसार बना रहने की आशंका है. विभाग के मुताबिक, अगले 4 से 5 दिनों तक यही मौसम की स्थिति बनी रहेगी. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 21 सितंबर से 26 सितंबर तक पश्चिमी यूपी के अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. इस दौरान लोगों को तेज धूप और उमस का सामना करना पड़ सकता है.
वहीं, पूर्वी यूपी के कई जिलों में 26 सितंबर तक गरज चमक के साथ बारिश हो सकती हैं. 26 सितंबर को पश्चिम यूपी में भी बारिश हो सकती हैं, जिससे यहां के तापमान और मौसम में काफी बदलाव देखने को मिल सकता है. अगले चार से पांच दिनों के दौरान यूपी में अधिकतम तापमान 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने की संभावना है. वहीं, न्यूनतम तापमान में कोई भी बदलाव होने की संभावना नजर नहीं आ रही है.
रात का मौसम होगा सामान्य
इस दौरान दिन में तेज गर्मी और उमस बनी रहेगी. वहीं, रात में मौसम सामान्य रहेगा. आपको बता दें कि इस मानसून सीजन प्रदेश में जमकर बारिश हुई. इस दौरान बड़े पैमाने पर जान-माल का हानि भी हुई. अब लौटते मानसून से जहां काफी लोग खुश हैं, तो वहीं कुछ इलाकों में पड़ी रही गर्मी ने लोगों को फिर से परेशान कर दिया. मौसम विभाग के मुताबिक, जल्द ही प्रदेश में गर्मी की स्थिति सामान्य होतीजाएगी.