पानी भरने के विवाद में आंख में हमला… अमेठी में पिता-पुत्र और महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के अमेठी में नल से पानी भरने के विवाद में हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस घटना में एक युवक की आंख को गंभीर चोट पहुंची थी. पीड़ित का एम्स रायबरेली में इलाज चल रहा है.

शिवरतनगंज थाना पुलिस ने मारपीट के मामले में 45 वर्षीय शिवकुमार पासी, उनके 19 वर्षीय पुत्र बालगोविंद और 44 वर्षीय पत्नी सुनीता उर्फ शिवकुमारी को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपी गदुआपुर गांव के टिकरी मजरे के रहने वाले हैं। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त बांस का डंडा भी बरामद कर लिया है.

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अमेठी अपर्णा रजत कौशिक के निर्देश पर की गई। आरोपियों के खिलाफ धारा 333, 115(2), 352, 351(3), 118 (2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया। थाना शिवरतनगंज पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है.

अभियुक्तों की निशानदेही पर मारपीट में प्रयुक्त एक बांस का डंडा भी बरामद किया गया. थाना शिवरतनगंज के थानाध्यक्ष विवेक कुमार सिंह के नेतृत्व में यह कार्रवाई हुई. अन्य टीम सदस्यों में उ0नि0 देवी दयाल मौर्या, उ0नि0 हरीशचन्द्र, हे0का0 विजय शंकर, का0 नरेश वर्मा और म0का0 रानी यादव शामिल थे.

Advertisements
Advertisement