रायबरेली में आज से बहेगी भक्ति की बयार,1026 स्थानों पर विराजेंगी मां जगदंबा, 37 मंचो पर गूंजेगी रामलीला

रायबरेली: आज से शारदीय नवरात्रि का आरंभ होने जा रहा हैं. नवरात्र में श्रद्धालु घर व मंदिरों के साथ देवी पंडाल सजाकर पूजन करते हैं.

इस नवरात्रि जिले में करीब 1026 स्थानों पर दुर्गा पूजा पंडाल सजाए जाएंगे. करीब 86 स्थानों पर मेेले लगेंगे. जिले भर में 56 स्थानों पर रावण का पुतला दहन किया जाएगा.

वहीं 37 जगहों पर रामलीला होगी. इस बार 22 से 2 अक्तूबर तक शारदीय नवरात्र मनाया जाएगा. पंडालों में नवरात्र के पहले दिन से दशमी तक और जगहों पर सप्तमी से पूर्णिमा तक दुर्गा प्रतिमाएं स्थापित की जाएंगी. पुलिस प्रशासन भी त्योहारों के दौरान शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए सक्रिय है.

पुलिस के मुताबिक जिले भर में 1026 स्थानों पर दुर्गा प्रतिमा स्थापित की जाएगी. जिसमें सरेनी थाना क्षेत्र में सर्वाधिक 160 व चंदापुर में सबसे कम 19 स्थानों पर मां की झांकियां सजाई जाएंगी. इसी तरह शहर कोतवाली में 73,मिलएरिया 51, भदोखर 44, महराजगंज 31, बछरांवा 48, हरचंदपुर 31,शिवगढ़ 30, लालगंज 85, खीरों 50, गुरबक्शगंज 56, नसीराबाद 50, डीह 63, डलमऊ 49,ऊंचाहार 37,गदागंज 22,सलोन 92 व जगतपुर थाना क्षेत्र में 35 स्थानों पर दुर्गा प्रतिमा की स्थापना की जाएगी। इसके लिए विभिन्न दुर्गा पूजा मंडलों द्वारा तैयारी की जा रही है.

वहीं कलाकार एक से एक आकर्षक दुर्गा प्रतिमाओं को तैयार कर रहे हैं. अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रहे, इसके लिए सभी थाना प्रभारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए सुरक्षा के दृष्टिगत आवश्यक तैयारी करने को कहा गया है. शांति व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. त्योहार पर क्षेत्र में निगरानी बढ़ाई गई है.

आयोजकों को भी शासन के निर्देशों की जानकारी देते हुए सौहार्दपूर्ण माहौल में त्योहार मनाने के साथ कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया है.

 

Advertisements
Advertisement