राजस्थान के कोटा में प्यार का अनोखा भूत देखने को मिला. पुलिस की गाड़ी पर चढ़कर युवक-युवती ने जमकर ड्रामा किया. इस दौरान युवती जोर-जोर से चिल्ला रही थी कि मुझे छोड़ दो, मुझे छोड़ दो. दरअसल, युवक- युवती को उसके घर से भगाकर लगाया थी. युवक नशे में था और युवती के साथ गाली-गलौज कर कर रहा था. इस दौरान पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया तो दोनों ने हंगामा करना शुरू कर दिया.
जानकारी के मुताबिक, कोटा जिले के नांता थाने में युवती के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. घटना कोटा के रामपुरा थाना क्षेत्र में सरोवर पाल स्थित सब्जी मंडी रोड की है. देर रात थाने की पुलिस इलाके में गश्त कर रही थी. इस दौरान सरोवर टॉकीज के पास युवक-युवती पुलिस को देखकर भागने लगे. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने दोनों को पकड़ लिया. गाड़ी में बैठने की बजाय दोनों पुलिस की गाड़ी के ऊपर चढ़ गए और हंगामा करने लगे. इस दौरान युवक ने पुलिसकर्मियों से गाली-गलौज भी की.
इसी दौरान युवक का बैलेंस बिगड़ा और गाड़ी से नीचे गिर पड़ा. नीचे गिरने के बाद भी युवक पुलिस से हाथापाई करने पर उतारू हो गया और गाली-गलौज करता रहा. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने युवक-युवती को पकड़कर गाड़ी में बैठाया और दोनों को थाने लेकर आए. लेकिन इस दौरान युवक ने जमकर हंगामा किया और पुलिसकर्मियों को गाली दी. पुलिस ने बताया कि युवक और युवती की पहचान हो गई.
युवक-युवती को पुलिस ने किया अरेस्ट
रामपुरा थाना अधिकारी महेश कारवाल ने कहा कि दोनों की पहचान हो गई है. युवक की उम्र 22 साल है. जो नान्ता थाना क्षेत्र में रहता है. वहीं युवती 17 वर्षीय नाबालिग है. युवक उसे घर से भगा लाया था, जिस पर परिजनों ने पहले ही नान्ता थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. उन्होंने बताया कि घटना की सूचना नान्ता थाना पुलिस को भी दी गई है. पुलिस ने गाड़ी पर चढ़कर हंगामा करने और गाली-गलौज करने पर युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.