छिंदवाड़ा। वोट चोरी के मुद्दे पर छिंदवाड़ा शहर मुख्यालय पर फव्वारा चौक पर युवक कांग्रेस द्वारा चुनाव आयोग और सरकार का पुतला फूंकने के दौरान किसी ने अचानक पेट्रोल डाल दिया। इससे आग भड़क गई। इसे बुझाने की कोशिश में दो पुलिस कर्मी झुलस गए।
यह काम हमारे कार्यकर्ता का नहीं- कांग्रेस जिलाध्यक्ष
एसडीएम सुधीर जैन ने बताया कि कांग्रेस ने इस प्रदर्शन के लिए अनुमति नहीं ली थी। बिना अनुमति कार्यक्रम करने के दौरान यह हादसा हुआ। वहीं युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष गोलू पटेल ने कहा कि एक अज्ञात व्यक्ति पेट्रोल डालने की कोशिश कर रहा था। यह काम हमारे किसी कार्यकर्ता ने नहीं किया।
पुलिस कर्मियों का हाल जाना, बेहतर इलाज के निर्देश
हादसे के बाद सांसद बंटी विवेक साहू ने अस्पताल जाकर घायल पुलिस कर्मियों का हाल जाना और बेहतर इलाज के निर्देश दिए। कोतवाली टीआई आशीष कुमार ने बताया कि मौके के वीडियो और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, जिसने भी यह कृत्य किया है, उसकी पहचान कर वैधानिक कार्रवाई की जा
एगी।