प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी की रविवार को ग्वालियर में ट्रेन छूट गई। वे सुबह ग्वालियर आए थे। इसके बाद मुरैना एक कार्यक्रम में शामिल हुए। वहां से लौटकर उन्होंने ग्वालियर में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।
शाम को ट्रेन पकड़ने के लिए स्टेशन की तरफ रवाना हुए। रास्ते में वे जाम में फंस गए। जैसे-तैसे स्टेशन पर पहुंचे ही थे कि वंदे भारत के गेट बंद हो गए और उनके सामने से ही गाड़ी निकल गई।
आखिरकार वे सड़क मार्ग से भोपाल रवाना हुए हैं। बता दें, ग्वालियर में वंदे भारत ट्रेन का निर्धारित समय शाम 5.42 बजे है।
भाजपा पर किया पलटवार, कहा-पाप छुपा रहे इससे पहले जीतू पटवारी ने GEN-Z (जनरेशन-जेड) को लेकर दिए राहुल गांधी के बयान को बीजेपी द्वारा भड़काने वाला बताए जाने पर ग्वालियर आए पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने भाजपा पर पलटवार किया है। प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपना पाप छुपाना चाह रही है।
देश में 2014 में नरेंद्र मोदी जी ने जो देश के सामने नेरेटिव बनाया था। रोजगार का, अर्थव्यवस्था का, किसानों के नियम का, गरीबी हटाने और भ्रष्टाचार मिटाने का, लेकिन कुछ भी पूरा नहीं हुआ।
अब राहुल गांधी वोट के अधिकार की बात कर रहे हैं तो इनको बुरा लग रहा है। ये (भाजपा) लोग काम कुछ नहीं करेंगे और चोरी से सरकार बनाएंगे। काम कुछ नहीं करेंगे, निर्वाचन आयोग को साध लेंगे और क्राइम करेंगे।
लोगों के मत अधिकार पर डाका डालेंगे। यह चाहते हैं विपक्ष नहीं बोले, देश का नागरिक नहीं बोले, विपक्ष का नेता राहुल गांधी नहीं बोलें, हम भारत के देशभक्त नागरिक नहीं बोलें, देश की ईमानदार मीडिया नहीं बोलें।