बिहार : कुत्ते के भौंकने पर विवाद, चचेरे भाई ने युवक की गोली मारकर हत्या

पटना : पटना जिले के फतुहा थाना क्षेत्र के मालबीघा गांव में रविवार देर रात आपसी विवाद के चलते एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. 30 वर्षीय धीरज कुमार की उसके ही चचेरे भाई पप्पू कुमार ने गोली मारकर हत्या कर दी.

मामले की शुरुआत तब हुई जब धीरज कुमार का पालतू कुत्ता पप्पू कुमार को देखकर जोर-जोर से भौंकने लगा। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई. देखते ही देखते यह मामूली बहस हिंसक झड़प में बदल गई. गुस्से में आकर पप्पू ने देसी कट्टे से धीरज पर गोली चला दी। गोली लगते ही धीरज गंभीर रूप से घायल होकर वहीं गिर पड़ा और बेसुध हो गया.गोली की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे धीरज के परिजनों और ग्रामीणों ने पप्पू को पकड़ लिया. इसके बाद लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी, जिससे वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया.

घटना की सूचना मिलते ही फतुहा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को तुरंत सरकारी अस्पताल ले जाया गया.अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने धीरज कुमार को मृत घोषित कर दिया, जबकि आरोपी पप्पू का इलाज जारी है. इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि आपसी विवाद ने ही इस वारदात को जन्म दिया, जिसने एक परिवार को बर्बाद कर दिया और पूरे गांव को दहशत में डाल दिया.

Advertisements
Advertisement