बिहार : शारदीय नवरात्र का पहला दिन, गोपालगंज के थावे मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़

गोपालगंज : शारदीय नवरात्र का शुभारंभ आज से हो गया है. पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा-अर्चना पूरे श्रद्धा और आस्था के साथ की जा रही है. गोपालगंज के ऐतिहासिक थावे भवानी मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी हुई है. भक्त माता रानी के दरबार में पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना कर रहे हैं.

मंदिर के पुजारियों ने बताया कि थावे भवानी मंदिर का इतिहास 500 साल से भी ज्यादा पुराना है. मान्यता है कि बाघ को हल में जोतकर खेती करने वाले भक्त रहषु के बुलावे पर माता कामाख्या स्वयं यहां पधारी थीं. यात्रा के दौरान मां तीन स्थानों पर रुकी थीं, जिन पर आज प्रसिद्ध मंदिर स्थापित हैं— कोलकाता का दक्षिणेश्वर काली मंदिर, पटना का बड़ी पटन देवी मंदिर और सारण का आमी मंदिर.

इस बार नवरात्रि विशेष संयोग लेकर आई है. सामान्यतः यह पर्व 9 दिनों तक चलता है, लेकिन इस बार चतुर्थी तिथि दो दिन होने के कारण नवरात्र 10 दिनों का होगा. आचार्य राकेश झा ने बताया कि पहले दिन कलश स्थापना और मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है. इस बार कुष्मांडा माता की पूजा दो दिन तक होगी. महाष्टमी 30 सितंबर और नवमी का पूजन 1 अक्टूबर बुधवार को संपन्न होगा. सूर्यसिद्धांतीय जयादित्य पंचांग के अनुसार, इस बार मां दुर्गा हाथी पर सवार होकर आई हैं. ज्योतिष मान्यता है कि हाथी पर आगमन को अत्यंत शुभ माना जाता है. इससे घर-परिवार और समाज में सुख-समृद्धि और खुशहाली आती है. यही कारण है कि इस बार का नवरात्र और भी खास माना जा रहा है.

Advertisements
Advertisement