पटना : पटना जिले के बिहटा थाना क्षेत्र में रविवार देर शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें दो युवकों की बिजली के टूटे तार की चपेट में आकर मौत हो गई. मृतकों की पहचान राकेश कुमार और लक्ष्मण कुमार के रूप में हुई है. राकेश कुमार बिहटा थाना क्षेत्र के बहपुरा गांव का निवासी था, जबकि लक्ष्मण कुमार मनेर थाना क्षेत्र के सराय गांव का रहने वाला था. दोनों आपस में दोस्त थे और घर लौट रहे थे.
घटना पैनाठी रोड स्थित बंसी टोला के पास की है. बताया जाता है कि एक युवक शौच के लिए खेत की ओर गया था, जहां पहले से टूटा हुआ 440 वोल्ट का तार गिरा हुआ था। इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गया. उसे बचाने के लिए दूसरा युवक मौके पर पहुंचा, लेकिन वह भी बिजली की चपेट में आ गया.
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल दोनों को बिहटा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. हालांकि इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई. हादसे की जानकारी मिलते ही बिहटा पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी.बिहटा थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि पुलिस के आने से पहले लक्ष्मण कुमार का शव परिजन अपने घर ले गए, जबकि राकेश कुमार के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. इस हादसे से दोनों परिवारों में मातम छा गया है और पूरे इलाके में शोक की लहर फैल गई है.