गयाजी: भारतीय जनता पार्टी, गया विधानसभा की एक महत्वपूर्ण बैठक गया सर्किट हाउस में सम्पन्न हुई है. इस बैठक की अध्यक्षता बिहार सरकार के वरिष्ठ मंत्री डॉ. प्रेम कुमार की उपस्थिति में हुई है.इस बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी 23 सितंबर 2025 को गाँधी मैदान, गया जी में आयोजित होने वाले गया जी शहर विधानसभा एनडीए सम्मेलन की तैयारी एवं उसे सफल बनाने पर विचार-विमर्श करना था.
इस बैठक में भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुनील कुमार सिन्हा, विकास कुमार, भाजपा प्रदेश नेता प्रेम सागर, विधानसभा प्रभारी नीरज निश्चल, महामंत्री पप्पु चंद्रवंशी, अशोक कुमार, देवानंद पासवान, अमर शेखर, रौनक सेठ, संगठन विस्तारक अनिल मलाड, ऋषि लोहानी, शंभू यादव, अनिल गुप्ता,मनीष सोनू,धीरू सिन्हा, हरि यादव, आशोक गुप्ता, सुरेंद्र यादव, पवन कुमार, राम पुकार सिंह, कृष्णा साव, राजनंदन गांधी, वेद प्रकाश, सूरज राणा, गोपाल चंद्रवंशी, शिवनारायण चंद्रवंशी, वाहिद अली, दीपक कुमार, सूरज सेठ, पवन कुमार, नितीश कुमार, अशोक साहनी, गौतम कुमार सहित अनेक प्रमुख पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे.
इस बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सम्मेलन को ऐतिहासिक और सफल बनाने हेतु प्रत्येक बूथ और मंडल स्तर पर कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी. सम्मेलन में आम जनमानस को बड़ी संख्या में जोड़ने, पार्टी की विचारधारा एवं सरकार की जनहितकारी योजनाओं को व्यापक स्तर पर प्रचारित करने तथा जनता को उससे लाभान्वित करने का संकल्प लिया गया है.इस बैठक के दौरान यह भी तय किया गया कि संगठन को जमीनी स्तर तक मजबूत करने के लिए कार्यकर्ता निरंतर आम जनता के बीच जाकर सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी साझा करेंगे. साथ ही समाज के अंतिम पायदान तक संगठन की पहुँच बनाने हेतु विशेष अभियान चलाया जाएगा.