मैहर : सोशल मीडिया पर देवी-देवताओं पर विवादित पोस्ट, आक्रोशित भक्तों का हंगामा

मध्य प्रदेश : मैहर में स्थित माँ शारदा मंदिर को लेकर सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.नागौद थाना क्षेत्र के पतवारा निवासी प्रदीप मौर्या ने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर दावा किया था कि मैहर में स्थित माँ शारदा की मूर्ति वास्तव में बौद्ध मूर्ति है.

इस पोस्ट के वायरल होने के बाद सनातन धर्म के अनुयायियों में आक्रोश फैल गया.शनिवार की रात को बड़ी संख्या में लोगों ने नागौद थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई.शिकायतकर्ताओं ने विवादित पोस्ट का स्क्रीनशॉट और लिंक पुलिस को सौंपे।
आरोपी को जेल भेजा.

पुलिस ने मामले की जांच की.जांच में आरोप सही पाए जाने पर प्रदीप मौर्या के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने का मामला दर्ज किया गया.रविवार को आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. इसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.

जानकारी के अनुसार, आरोपी प्रदीप मौर्या पहले भी सोशल मीडिया पर ब्राह्मणों और हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ विवादित पोस्ट करता रहा है.सामाजिक सौहार्द के लिए पहले उसकी कई पोस्ट को नजरअंदाज किया गया था.

Advertisements
Advertisement