गयाजी: स्वामी राघवेंद्राचार्य त्रिदंडी आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय के प्राचार्य डॉ आर एल दास के निर्देशन में पितृपक्ष मेले में आए हुए पिंडदानियों के लिए मेला क्षेत्र में चार जगह यथा विष्णु पद मार्ग स्थित राजस्थान भवन, देवघाट स्थित श्री रामानुजाचार्य मठ, दंडीबाग स्थित कालेज परिसर एवं गांधी मैदान स्थित टेंट सिटी में निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाकर पूरे एक पखवाड़े तक पिंडदानियों का इलाज किया गया. कैंप में आए बीमार पिंडदानियों को आयुर्वेदिक तरीके से उपचार कर मुफ्त में दवाइयां दी गई. शिविर के समापन पर सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने तन मन से समर्पित होकर कार्य करने वाले चिकित्सकों को अंग वस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया.
इस बाबत श्री रामानुजाचार्य मठ के महंत स्वामी श्री वेंकटेश प्रपन्नाचार्य जी महाराज ने बताया कि विगत कई वर्षों से हमारा आयुर्वेद कॉलेज पिंडदानियों के स्वास्थ्य का बखूबी ख्याल रखते है. बाहर से आए पिंडदानी हमारे अतिथि है उनकी सेवा सत्कार के साथ स्वास्थ्य का भी ख्याल रखना जरूरी होता है.
चिकित्सकों ने तन- मन के साथ अपनी लगभग 15000 तीर्थयात्रियों को चिकित्सकीय सेवाएं देकर मानवता की मिसाल पेश की है. वे सभी साधुवाद के पात्र हैं. इस अवसर पर डॉ आर के तिवारी, डॉ सुप्रिया,डॉ मनु कुशवाहा, डॉ विवेक शर्मा,डॉ अजीत कुमार सिंह, डॉ गौरव दास, डॉ दीपक यादव,डॉ यूके उपाध्याय,डॉ वरुण कुमार सिंह डॉ प्रेम किशोर,डॉ मुकेश कुमार समेत इंटर छात्रों में प्रियंका कुमारी, नागेंद्र कुमार,आशुतोष कुमार सिंह, नागेंद्र प्रसाद, अमित रंजन, श्वेता सिंह, नीतू कुमारी,दिलीप कुमार, विजय कुमार सिंह, सुषमा रानी,रजनी कुमारी, शिवम, अमरनाथ,डॉ उपेंद्र उपाध्याय समेत कई चिकित्सक उपस्थित थे.