उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में शव दफनाने को लेकर शनिवार रात को हंगामा हो गया. यहां एक व्यक्ति का शव दफनाने के लिए उसके भाई की पुरानी कब्र के पास ही नई कब्र खोद गई. इस दौरान नई खोदी गई कब्र से कफन व हड्डियां बाहर निकल आई. यह देख हर कोई हैरान रह गया. बाद में ये हरकत करने वाले पक्ष ने माफी मांगी, जिसके बाद विवाद शांत हुआ. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
मामला जिले के रोराबर थाना क्षेत्र के तेलीपाड़ा गांव का है. यहां के रहने वाले एक व्यक्ति की 11 दिन पहले मौत हो गई थी. परिवार वालों ने उसके शव को शाहजमाल के कब्रिस्तान में दफनाया था. इसके बाद शनिवार को उनके भाई की भी मौत हो गई. परिवार वाले उनके शव को दफनाने के लिए कब्रिस्तान पहुंचे. परिवार वालों ने कहा कि मरने वाले व्यक्ति की इच्छा थी कि उसकी कब्र उसके भाई के साथ में हो. वे इस बात पर अड़ गए कि मृतक कि कब्र उसकी भाई के कब्र के पास ही होगी.
नहीं माने मृतक के परिजन
इस पर मुतवल्ली ने उन लोगों को कब्र खोदने से मना किया. मुतवल्ली ने बताया कि वे लोग जहां कब्र खोदने की जिद कर रहें है, वहां जगह नहीं है. उन्होंने सलाह दी कि किसी दूसरी जगह कब्र खोदिए, ताकि कोई परेशानी न हो, लेकिन मृतक के परिजनों ने उसकी एक नहीं सुनी. वे कुछ देर बाद शहर से मुफ्ती की अनुमति का लेटर लेकर आ गए. इसके बाद उन लोगों ने कब्र खोदकर शव को दफना दिया.
लोगों ने जताया विरोध
इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें कब्र खोदने के दौरान पहले से मौजूद शव की हड्डियां व कफन नजर आ रहा. बताया गया कि कब्र सात महीने पुरानी थी. इसको लेकर लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया. उन्होंने यह ठीक नहीं है. धीरे-धीरे मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. मौके पर पुलिस भी आ गई.
मृतक के परिजनों ने मांगी माफी
इसके बाद मृतक के परिजन ने माफी मांगी. तब जाकर मामला शांत हुआ. मामले में पुरानी कब्र से निकली हड्डियों व कफन को दूसरी कब्र खुदवाकर दोबारा दफनाया गया. इसके बाद आपसी बातचीत के बाद मामला शांत हुआ. मामले में पुलिस ने बताया इसको लेकर कोई शिकायत नहीं मिली है.