हनुमानगढ़: जिले के टिब्बी क्षेत्र के डबली खुर्द ग्राम पंचायत में भाजपा युवा नेता प्रदीप जलंधरा के नेतृत्व में पूर्व विधायक गुरदीप सिंह शाहपीनी एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष उत्तम सिंह राठौड़ के सम्मान में स्वागत कार्यक्रम रखा गया. इस मौके भाजपा कार्यकर्ताओं और मौजूद नागरिकों ने मंचासीन अतिथियों का राजस्थानी साफा व माला व भाजपा पटका पहनाकर सम्मान किया.
अपने संबोधन में पूर्व विधायक गुरदीप सिंह शाहपीनी ने कहा ने कहा की सन 2014 में देश की जनता ने बड़ा बहुमत देकर देश का प्रधानमंत्री बनाया. उसके बाद में मोदी जी देश हित में जो फैसले लिए वो आपके सामने है. बात चाहे धारा 370 ,35 ए, तीन तलाक़, राष्ट्रीय सुरक्षा की हो. भाजपा सरकार पहले राष्ट्र को मानती है बाकी बाद में आता है. राष्ट्र रहेगा तभी हम जिन्दा रहेंगे. 11 साल के कार्यकाल में मोदी जी ने देश के लिए जो काम किए हैं देश की पूरी दूनिया में खास पहचान बनी है. उन्होंने ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भारत पर ट्रैफिक लगा दिए लेकिन भारत झूका नहीं है.कोई भी देश मोदी को झूका नहीं सकता है.
मोदी जी के ओप्रेशन सिंदर अभियान के पाकिस्तान के आतंकी अड्डों को तबाह करने का काम किया. उन्होंने कहा कि राजस्थान में भाजपा ने तो वादे किए थे वो एक एक करके पूरे किए जा रहे हैं. पूरे देश में गेहूं सबसे ज्यादा महंगी राजस्थान में बिकी है किसानों को राहत देने के लिए एक मुश्त पक्के खालो का काम हो रहा है.
पक्के खालोके निर्माण के बाद किसानों को भरपूर लाभ होगा और टेल तक पानी पहुंच सकेगा. गुरदीप सिंह शाहपीनी ने कहा कि भाजपा एक ऐसी पार्टी है जो बजट से पूर्व जीते हुए विधायकों के साथ हारे हुए विधायकों को भी बुलाकर क्षेत्र में विकास के कार्यों को प्राथमिकता के अधार कर करवाने का काम करती है. शाहपीनी ने कहा कि उन्होंने विधायक रहते हुए अपने कार्यकाल में अभुतपूर्व विकास के कार्यों को प्राथमिकता के अधार पर करवाया. क्षेत्र में ऐसा कोई स्कूल नहीं है जहां उन्होंने कमरों के लिए धनराशि न दी हो. सड़कों के विकास लिए महत्वपूर्ण कार्य किए।
उन्होंने कहा अब क्षेत्र में विकास के लिए पैसों की कोई कमी नहीं है. इस मौके पर ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष पवन बागोरिया, मंडल अध्यक्ष गिरधारी टाक एवं इंद्रसेन जी चाहर ,टिब्बी नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि कुलवंत सुथार,ओबीसी मोर्चा मंडल अध्यक्ष सतपाल भड़िया, मंडल महामंत्री बुधराम बरोड़,रामपुरा सरपंच कृष्ण कुमार,,डबली खुर्द सरपंच रामनारायण सहारण, विकास भाटिवाल,भगवाना राम जलंधरा सहित पार्टी पदाधिकारी एवं गांव के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे.
पूर्व विधायक गुरदीप सिंह शाहपीनी ने रविवार को टिब्बी क्षेत्र के मसीतांवाली के चक 4 एनडीआर,दो केएसपी ग्राम पंचायत के चक 13 एसएलडब्ल्यू के अतिवृष्टि प्रभावित किसानों से मिलकर उनकी पीड़ा सुनी और तुरंत प्रभाव से संबंधित अधिकारियों को निर्देश देकर पानी निकासी के निर्देश दिए.
किसान इकबाल सिंह मान बताया कि इन प्रभावित चकों में 300 से अधिक बीघा में खड़ी फसलें जलमग्न होने गई है. ग्वार, बाजरा ,धान, नरमा कपास की फसलें शत् प्रतिशत खराब हो गई तथा वर्तमान में यहां जलभराव के चलते अगली फसल लेने में भी परेशानी हो रही है. पूर्व विधायक गुरदीप सिंह शाहपीनी ने मौके पर पहुंचकर किसानों की पीड़ा को समझा और संबंधित अधिकारियों से मौके पर ही दूरभाष पर बातचीत कर जलभराव की निकासी के लिए निर्देश दिए गए हैं. इस अवसर पर टिब्बी पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि कुलवंत सुथार,मिर्जावाली मेर भाजपा मंडल अध्यक्ष गिरधारी लाल टाक, सुखदेव सिंह सिडा,हरी राम खटोड़,मदन खटोड़, मोहनलाल,लाधूराम गोस्वामी, देवीलाल,पतराम धावरी, शिव गोस्वामी आदि मौजूद रहे.