बहरोड़: किन्नर गुरु मधु शर्मा हत्याकांड का खुलासा, गुरु सीमा किन्नर गिरफ्तार – 10 लाख की सुपारी देकर कराई थी हत्या

बहरोड़: नीमराना थाना पुलिस ने किन्नर गुरु मधु शर्मा हत्याकांड का रविवार शाम को खुलासा करते हुए किन्नर गुरु मधु शर्मा की गुरु मास्टरमाइंड सीमा किन्नर को गिरफ्तार किया है. कोटपूतली बहरोड एसपी देवेंद्र कुमार विष्णु विश्नोई ने बताया कि 10 सितंबर को रीको एरिया नीमराना में किन्नर गुरु मधु शर्मा अपनी टीम के साथ बधाई लेने गई हुई थी उस समय बाइक सवार बदमाश के द्वारा गोली मार दी गई.

मामले में खुलासा करते हुए किन्नर गुरु मधु शर्मा की गुरु सोनिया (38)उर्फ जरीना पुत्री कृपाल सिंह जाटव निवासी इकला थाना को मसूरी जिला गाजियाबाद उत्तर प्रदेश हाल चेला सीमा गुरु भिवाड़ी बीबीरानी थाना कोटकासिम जिला खैरथल तिजारा को गिरफ्तार किया गया है। सोनिया किन्नर के द्वारा मधु किन्नर की हत्या करवाने के लिए शूटर पवन कुमार को 10 लाख रुपये की सुपारी दी गई.

मधु किन्नर से आपसी झगड़ा एवं वीडियो के माध्यम से अपने गुरु सीमा किन्नर को धमकाना एवं गाली गलौज करने के कारण अपने गुरु सीमा के साथ मधु किन्नर की हत्या करवाने की योजना बनाई गई इसके बाद सोनिया उर्फ जरीना ने अपने प्रेमी मोहम्मद जावेद उर्फ समीर के साथ मिलकर शूटर पवन कुमार (40)पुत्र रामपाल गुर्जर निवासी वार्ड नंबर 12 थाना झज्जर जिला झज्जर हरियाणा से अपने गुरु सीमा किन्नर भिवाड़ी के घर सीमा किन्नर के साथ 10 लाख रुपये की सुपारी देकर मधु किन्नर नीमराना की हत्या करने योजना बनाई.

बाद में शूटर पवन कुमार बाइक पर नकाबपोश होकर 10 सितंबर को करीब 12 बजे किन्नर गुरु मधु शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मामले में मास्टरमाइंड सीमा किन्नर को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि उसका प्रेमी मोहम्मद जावेद एवं शूटर पवन गुर्जर अभी पुलिस पहुंच से दूर है लेकिन पुलिस जल्द ही बचे हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी.

Advertisements
Advertisement