शेखपुरा : शेखपुरा जिले में रविवार शाम को किऊल-गया रेलखंड पर एक दर्दनाक हादसा हुआ. कॉलेज मोड़ के पास बंदे भारत एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक 30 वर्षीय अज्ञात युवक की मौत हो गई. घटना में युवक का शरीर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.सूचना मिलने के बाद जीआरपी थाना शेखपुरा के पुलिस सब-इंस्पेक्टर सच्चिदानंद कुंवर के नेतृत्व में पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया.
थानाध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद ने बताया कि हादसा आरडी कॉलेज रेलवे गुमटी के पास हुआ. मृतक हाफ गंजी और पैंट पहने हुए था. शव की स्थिति गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त होने के कारण उसकी पहचान करना मुश्किल है. प्राथमिक जांच में पुलिस ने आत्महत्या की संभावना जताई है, हालांकि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है.
पुलिस ने आसपास के थानों को शव की पहचान के लिए सूचित कर दिया है. शव को सदर अस्पताल में 72 घंटे तक रखा जाएगा. इस दौरान यदि किसी ने मृतक की पहचान नहीं की तो पुलिस अंतिम संस्कार की कार्रवाई करेगी.यह हादसा इलाके में सनसनी फैलाने वाला है. रेल मार्ग के आसपास सुरक्षा उपायों और सतर्कता की आवश्यकता को फिर से उजागर करता है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि रेलवे पटरी के पास किसी भी तरह की अनधिकृत गतिविधियों से बचें और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सतर्क रहें. इस मामले की विस्तृत जांच जारी है और पुलिस ने घटनास्थल पर लगे CCTV फुटेज की भी समीक्षा शुरू कर दी है.