बांसवाड़ा: में शक्ति आराधना का महापर्व शारदीय नवरात्रि सोमवार से शुरू हो गया. मां त्रिपुरा सुंदरी मंदिर में सुबह बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मंगला आरती में भाग लिया. पहले दिन मां को सफेद रंग के वस्त्र धारण कराए गए. मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष धूलजी पंचाल ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी अश्विन नवरात्रि की एकम पर मां को 5 किलोमीटर लंबी चुनरी अर्पित की गई.
विश्वकर्मा वंशी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज नंदकिशोर पंचाल, स्थानीय पंचाल समाज के जिलाध्यक्ष हरीश पंचाल के नेतृत्व में इंदौर, उज्जैन, रतलाम से 400 चार पाहिया वाहनों में सवार लगभग 1500 लोग चुनरी यात्रा लेकर पहुंचे. बांसवाड़ा शहर से रैली निकालकर मंदिर परिसर पहुंचे. श्रद्धालुओं का स्वागत पंचाल समाज चौदह चौखरा ट्रस्ट मंडल द्वारा किया गया.
रविवार रात भजन संध्या व जगराता हुआ. जबकि, सोमवार सुबह घट स्थापना की गई. रात 8 बजे से गरबा उत्सव होगा. आज से लेकर नव दिनों तक लाखों श्रद्धालु प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां त्रिपुरा सुन्दरी के दर्शन करेंगे, इस जौरान कई विविध आयोजन होंगे.