बिहार : रतनपुरा गांव में युवक ने की जहरीली दवा खाकर आत्महत्या

दरभंगा: दरभंगा के एपीएम थाना क्षेत्र के रतनपुरा गांव वार्ड संख्या-5 में देर रात एक युवक ने आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान 35 वर्षीय ललन दास के रूप में हुई है, जो अपने परिवार का भरण-पोषण मजदूरी करके करता था. घटना की जानकारी के अनुसार, ललन दास नशे की हालत में घर लौटा और अचानक घर में रखी गेहूं की फसल में डालने वाली जहरीली दवा पी ली.

परिजन जैसे ही इस घटना के बारे में जानकर उसे अस्पताल ले जाने निकले, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. मृतक के पीछे पत्नी और तीन छोटे-छोटे बच्चे (एक बेटी और दो बेटे) बेसहारा रह गए हैं.

मृतक की मां प्रमिला देवी ने बताया कि ललन उस समय नशे में था और घर में हंगामा कर रहा था. अचानक उसने गेहूं की दवा उठाकर पी ली। परिवार के अन्य सदस्य उस समय मवेशी चराने खेत पर गए हुए थे. लौटने पर उन्होंने घटना का पता लगाया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का खुलासा होगा. उन्होंने यह भी बताया कि अभी तक कोई लिखित आवेदन थाने में नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

 

Advertisements
Advertisement