जबलपुर: प्रेम जाल में फंसा कर युवतियों से ठगी करने वाले युवक का हिंदूवादी संगठनों ने किया विरोध, फूल माला पहनाकर निकाला जुलूस

जबलपुर : अधारताल थाना क्षेत्र का रहने वाला वासित मंसूरी नामक युवक युवतियों को प्रेम जाल में फंसाकर लाखों की ठगी करने के आरोप में विवादित स्थिति में आ गया। पुलिस और हिंदूवादी संगठनों के अनुसार, आरोपी ने खुद को हिंदू बताकर पहले बड़ी बहन और उसके बाद छोटी बहन को अपने प्रेम जाल में फंसाया.इसके बाद उसने युवतियों से लाखों रुपये ऐंठ लिए और धमकी दी कि यदि रकम नहीं दी गई तो वे उन्हें उठा ले जाएगा.

परिजनों ने बताया कि वासित मंसूरी ने युवती के घर पहुंचकर परिवार को धमकी दी और 20 दिनों की मोहलत दी कि वह उनकी बेटी को उठा ले जाएगा.इस पर परिवार ने तुरंत अंतर्राष्ट्रीय बजरंग दल से शिकायत की.संगठन के कार्यकर्ताओं ने आरोपी को पकड़ लिया और उसे सार्वजनिक रूप से सजाया.युवक के गले में फूल मालाएं पहनाकर जुलूस निकाला गया और शहर के विभिन्न इलाकों में उसकी निंदा की गई.

अंतर्राष्ट्रीय बजरंग दल की महामंत्री प्रीति धनधारिया ने कहा कि ऐसे तत्व जो युवतियों का ब्रेन बोस करते है ऐसे लोगो पर सख्त कार्रवाई आवश्यक है.इसके साथ ही चेतावनी दी कि समाज में ऐसे अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा.इस मामले में खमरिया थाना प्रभारी सरोजनी चौकसे ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.पुलिस आरोपियों की पूरी गतिविधियों और ठगी के तरीकों की जांच कर रही है.उन्होंने कहा कि फिलहाल मामला प्रेम जाल और आर्थिक ठगी का है, लेकिन धमकियों और भविष्य में किसी तरह के अपराध को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।

स्थानीय लोग और परिवारजन इस कार्रवाई से संतुष्ट हैं.जुलूस निकालकर आरोपी को सार्वजनिक रूप से चेतावनी देने का उद्देश्य समाज में जागरूकता पैदा करना और अन्य संभावित अपराधियों को संदेश देना था.इस कार्रवाई के दौरान पुलिस और संगठन के कार्यकर्ता दोनों ही मौजूद रहे, ताकि कानून और व्यवस्था बनी रहे.वासित मंसूरी के खिलाफ अब थाना स्तर पर ठगी, धमकी और युवतियों को फंसाने के मामले में विस्तृत कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस ने कहा कि आरोपी से जुड़ी पूरी जानकारी और ठगी की रकम की जांच की जा रही है और जितनी जल्दी हो सके आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements
Advertisement