बिहार : प्राथमिक शिक्षक संघ का चौथा जिला सम्मेलन सफल, मिथिलेश कुमार बने नए जिला अध्यक्ष

भागलपुर : भागलपुर में बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ (गोप गुट) का चतुर्थ जिला सम्मेलन वृंदावन गार्डन में आयोजित हुआ. मंच संचालन अनिल कुमार दीपक ने किया, जबकि महासचिव नागेंद्र सिंह, राज्य अध्यक्ष रघुवर रजक और भागलपुर की पूर्व मेयर डॉ. बिना यादव ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.

सम्मेलन में जिले के कई शिक्षक शामिल हुए और सभी ने सक्रिय रूप से अपने विचार रखे. इस अवसर पर सर्वसम्मति से मिथिलेश कुमार यादव को भागलपुर जिला का नया जिला अध्यक्ष और श्याम नंदन सिंह को जिला सचिव चुना गया.

नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने कहा कि शिक्षकों की समस्याओं को अपनी समस्या मानकर संगठन हर स्तर पर सरकार और संबंधित विभागों से लड़ने को तैयार रहेगा. सम्मेलन में 8वां वेतन आयोग लागू करने, निजीकरण का विरोध करने, शिक्षा कोष में उपस्थिति के स्थान पर बायोमेट्रिक व्यवस्था लागू करने जैसी प्रमुख मांगें उठाई गईं. इसके अलावा सभी शिक्षकों को सरकार द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार आवास भत्ता, महंगाई भत्ता और वार्षिक वेतन वृद्धि देने की मांग भी रखी गई.  कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकों ने इन मुद्दों पर एकजुट होकर आवाज बुलंद की और कहा कि संगठन शिक्षकों के हित में लगातार संघर्ष करेगा.

Advertisements
Advertisement