“मिर्जापुर में मुठभेड़!” ₹20 हजार का इनामी गौ-तस्कर गोली लगने के बाद गिरफ्तार

मिर्जापुर : उत्तर प्रदेश के मीरजापुर में गौ-तस्कर पुलिस के निशाने पर हैं.रविवार की रात पुलिस मुठभेड़ में बिहार का रहने वाला गौ-तस्कर पुलिस की गोली से घायल हो गया.अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन के मुताबिक पुलिस और गौ तस्कर की मुठभेड़ राजगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत सेमरी के जंगल में हुई है.

इस दौरान थाना राजगढ़ व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा ₹ 20 हजार के ईनामिया गो-तस्कर को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार करने के पश्चात उसके कब्जे से अवैध तमंचा व कारतूस बरामद किया गया है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन व क्षेत्राधिकारी आपरेशन मड़िहान के नेतृत्व में थाना राजगढ़ पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम को रविवार रात बड़ी सफलता हाथ लगी है.

 

बताया जा रहा है कि त्योहार के मद्देनजर पुलिस टीम राजगढ़ थाना क्षेत्र के जंगलों में जंगली एरिया के रास्ते अपराध को अंजाम देने वालों की खोजबीन में जुटी हुई थी कि इसी दरम्यान ₹ 20 हजार के ईनामियां रिंकू यादव उर्फ मुलायम यादव पुत्र ईश्वर यादव निवासी चिताड़ी थाना चैनपुर, जनपद कैमूर भभूआ, (बिहार) को सेमरी जंगल से पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया.

 

पुलिस के मुताबिक पुलिस से बचने के लिए रिंकू यादव ने पुलिस टीम पर जान मारने की नियत से फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया, परन्तु पुलिस टीम द्वारा सिखलाये हुए तरीके से आत्मरक्षार्थ सीमित जवाबी कार्यवाही में उसके पैर में गोली लगी जिससे वह घायल हो गया.पुलिस मुठभेड़ में घायल, रिंकू यादव उर्फ मुलायम यादव को पुलिस अभिरक्षा में इलाज के लिए राजगढ़ सीएचसी भिजवाया गया, जहां उसकी स्थिति सामान्य है.

 

इस दौरान पुलिस टीम को घायल गौ तस्कर के पास से घटना में प्रयुक्त 1 अवैध तमंचा, 1 जिन्दा व 1 खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया है.अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन ओपी सिंह ने बताया कि घायल रिंकू यादव पर राजगढ़ थाना में धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधि. एवं 11 पशु क्रुरता अधि. तथा आर्म एक्ट के तहत दो मामले दर्ज हैं.

Advertisements
Advertisement