भागलपुर : भागलपुर जिले के मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के बायपास किशनपुर मोड़ के पास सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में मजदूर की मौत हो गई. मृतक की पहचान कजरैली थाना क्षेत्र के बेलसीरा गांव निवासी 32 वर्षीय विपिन यादव के रूप में हुई है.जानकारी के मुताबिक, विपिन सुबह करीब 8 बजे घर से खाना खाकर साइकिल से मजदूरी करने निकले थे। घर से महज एक किलोमीटर की दूरी पर एक तेज रफ्तार बाइक ने पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में विपिन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक सवार फरार हो गया.
मृतक की पत्नी जुली ने बताया कि उनके तीन बच्चे हैं—एक बेटी और दो बेटे. दुर्गा पूजा के अवसर पर वह मजदूरी से मिले पैसों से बच्चों के लिए नए कपड़े खरीदने वाले थे, लेकिन अचानक हुई इस घटना ने पूरे परिवार को तबाह कर दिया.
वहीं, मृतक के चाचा ने प्रशासन और पुलिस की लापरवाही पर आक्रोश जताते हुए कहा कि अगर किसी बड़े आदमी की मौत होती, तो अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंच जाते. लेकिन एक गरीब मजदूर की मौत पर कोई भी देखने तक नहीं आया. इस हादसे के बाद गांव में शोक की लहर है और परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीणों ने फरार बाइक चालक की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है.