डूंगरपुर: जीएसटी बचत उत्सव का आगाज, व्यापार संघ की बैठक में बोले केके गुप्ता – जीएसटी परिवर्तन से आमजन को मिलेगी राहत

डूंगरपुर: जीएसटी बचत उत्सव का आगाज़ 22 सितंबर, सोमवार से हुआ. जीएसटी बचत उत्सव 22 से 29 सितंबर तक मनाया जाएगा. इसके तहत जिला कलक्टर सिंह ने सोमवार को चैंबर ऑफ़ कॉमर्स जिलाध्यक्ष केके गुप्ता, व्यापार संघ डूंगरपुर के पदाधिकारी एवं गणमान्य व्यापारियों के साथ बैठक ली.

जिला परिषद के ईडीपी सभागार में आयोजित बैठक में जिला कलक्टर सिंह ने कहा कि आमजन के उपयोग में आने वाली वस्तुओं पर जीएसटी की दर काफी कम हो गई है. ऐसे में इस अभियान का उद्देश्य आम आदमी को जीएसटी में हुए परिवर्तनों की जानकारी पहुंचाना है. उन्होंने समस्त व्यापारियों से जीएसटी में हुए परिवर्तन के अनुरूप उपभोक्ताओं को राहत प्रदान करने तथा आम नागरिक तक इसकी जानकारी पहुंचाने का आग्रह किया.

बैठक में चेंबर ऑफ कॉमर्स के जिलाध्यक्ष केके गुप्ता ने जीएसटी कम होने को सरकार द्वारा आमजन को त्योहार पर राहत देने वाली सौगात बताया। इस अवसर पर उन्होंने व्यापारियों से कहा कि अगर कोई कंपनी रेट बढ़ाती है तो उसकी तत्काल सूचना जीएसटी अधिकारी को देवें. इसके साथ ही उन्होंने ओल्ड स्टॉक के समाधान हेतु भी सुझाव दिए.


बैठक के प्रारंभ में उपायुक्त स्टेट जीएसटी वृत डूंगरपुर अनिल आमेटा ने चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष एवं समस्त व्यापारियों का स्वागत करते हुए जीएसटी में हुए परिवर्तनों की जानकारी दी तथा अभियान के उद्देश्य और महत्व के बारे में प्रकाश डाला. उन्होंने रोजमर्रा उपयोग की अधिकतम वस्तुओं पर GST 0% या 5%, अब मुख्य रूप से केवल दो टैक्स स्लैब 5% एवं 18%, किराने का सामान, रोज़मर्रा की आवश्यक वस्तुएँ, कपडे और जूते, स्वास्थ्य और जीवन बीमा, दवाएँ, स्टेशनरी पर GST दरें घटने आदि की जानकारी दी.

Advertisements
Advertisement