बिहार :भागलपुर NH-80 पर सड़क हादसा, मजदूर की मौत से आक्रोश

भागलपुर :भागलपुर मसुदनपुर थाना क्षेत्र के बाईपास पर बड़ा हादसा हो गया बलखुरिया गांव के पास अज्ञात बाइक ने एक मजदूर को जोरदार टक्कर मार दी .टक्कर इतनी भीषण थी कि मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के बेलशिरा निवासी विपिन यादव के रूप में हुई है वह राजमिस्त्री का काम करता था अपने घर से भागलपुर की ओर जा रहा था, तभी यह दुर्घटना घटित हुई.

सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन तब तक विपिन यादव की मौत हो चुकी थी गुस्साए परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर घंटों तक बाईपास को जाम कर दिया वहीं परिजनों ने कहा कि गरीब परिवार होने की वजह से उन्हें न तो तुरंत एंबुलेंस मिली और न ही कोई मुआवजे की घोषणा .

उनका आरोप था कि अगर किसी हाई प्रोफाइल परिवार का व्यक्ति होता तो तुरंत कार्रवाई होती साथ ही उन्होंने कहा कि जब तक मुआवजे और न्याय की मांग पूरी नहीं होती, तब तक वे सड़क जाम हटाने को तैयार नहीं हैं.  मौके पर पहुंची पुलिस-प्रशासन ने समझा-बुझाकर जाम हटवाया और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है कि मृतक विपिन यादव अपने पीछे पत्नी और तीन छोटे बच्चों को छोड़ गया है. इस घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है और पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छा गया है.

 

 

Advertisements
Advertisement