Amazon Sale 2025: नवरात्रि 2025 के पहले दिन अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल का भी आगाज़ हो गया है, फिलहाल सेल Amazon Prime मेंबर्स के लिए लाइव हुई है. कल यानी 23 सितंबर से सेल सभी ग्राहकों के लिए शुरू हो जाएगी. GST 2.0 की नई दरें लागू होने के बाद AC और Fridge सस्ते हो गए हैं, अगर आप भी घर के लिए नया एयर कंडीशनर या फ्रिज खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो सेल में एसी और फ्रिज पर आप बंपर डिस्काउंट का फायदा उठाकर हजारों की बचत कर सकते हैं.
Carrier 1.5 Ton 5 Star AC (CAI19EE5R35W0)
1.5 टन क्षमता वाला ये एसी 52 डिग्री की गर्मी में भी कूलिंग करने में सक्षम है, इस एसी के साथ आप लोगों को 6 इन 1 मोड्स और एआई फीचर्स का भी सपोर्ट मिलेगा. अमेजन सेल में 5 स्टार रेटिंग वाला ये एसी आधी कीमत में बेचा जा रहा है, 50 फीसदी डिस्काउंट के बाद इस एसी को 37990 रुपए में बेचा जा रहा है.
Haier 1.5 Ton 5 Star AC
60 डिग्री गर्मी में भी ये एसी ठंडी हवा देने में सक्षम है, अमेजन सेल में 1.5 टन वाले इस एसी मॉडल पर 50 फीसदी डिस्काउंट दिया जा रहा है. छूट के बाद इस मॉडल को 37,290 रुपए में बेचा जा रहा है. 50 फीसदी छूट के अलावा इस मॉडल के साथ 1000 रुपए का अमेजन कूपन डिस्काउंट भी मिल रहा है यानी कूपन के जरिए आप एक्स्ट्रा सेविंग कर पाएंगे.
Samsung 236L Fridge पर मिल रही 39 फीसदी छूट
अमेजन सेल में सैमसंग कंपनी का 236 लीटर वाला ये फ्रिज 39 फीसदी छूट के बाद 24,990 रुपए में बेचा जा रहा है. 39 फीसदी डिस्काउंट के अलावा इस मॉडल के साथ 1500 रुपए का एडिशनल कूपन भी दिया जा रहा है, पेमेंट से पहले कूपन अप्लाई कर आप इस फ्रिज को 23490 रुपए में खरीद पाएंगे.
Whirlpool 308L Refrigerator
अमेजन सेल में 308 लीटर वाला ये फ्रिज 32 फीसदी छूट के बाद 32490 रुपर में बेचा जा रहा है. इस मॉडल के साथ फिलहाल किसी भी तरह का कूपन डिस्काउंट नहीं मिल रहा है लेकिन आप बैंक कार्ड के जरिए एडिशनल डिस्काउंट का फायदा उठाकर एक्स्ट्रा सेविंग कर पाएंगे.