समस्तीपुर : समस्तीपुर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के केवस निजामत गांव में जमीन बंटवारे को लेकर विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. भुट्टू राय के बेटे अवधेश कुमार पर उसके बड़े भाई और भाभी ने रॉड से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की डायल 112 टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. जख्मी युवक को तुरंत उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
अवधेश कुमार ने बताया कि जब से उसने घर में जमीन के बंटवारे की बात की, उसके बड़े भाई और भाभी लगातार उसे धमकी देते और मारपीट की स्थिति पैदा करते थे. रविवार शाम को हिस्से की जमीन की बात करने पर दोनों गुस्से में आ गए और घर के अंदर से रॉड लाकर उसके सिर और कमर पर कई वार किए. आसपास के लोगों ने बीच-बचाव किया और पुलिस को घटना की जानकारी दी.
मुफस्सिल थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर अजीत कुमार ने बताया कि मारपीट की सूचना के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की. जख्मी का सदर अस्पताल में उपचार चल रहा है। उन्होंने कहा कि प्राथमिक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जाएगी. इस घटना ने इलाके में भय और तनाव का माहौल पैदा कर दिया है. ग्रामीणों का कहना है कि परिवार में जमीन बंटवारे के विवाद अक्सर हिंसा का कारण बन जाते हैं, और प्रशासन से सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की गई है.