इटावा/झांसी : झांसी में रहने वाले 25 वर्षीय साहित्य खरे ने सोमवार को आत्महत्या कर ली.उन्होंने यह कदम तब उठाया जब उनकी प्रेमिका, जो इटावा में तैनात एक महिला सिपाही है, ने उनसे शादी करने से इनकार कर दिया.साहित्य एक एक्स-रे टेक्नीशियन थे और पिछले दो साल से दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था.
साहित्य के पिता महेंद्र खरे ने बताया कि उनका बेटा पहले से शादीशुदा था, लेकिन वह अपनी पत्नी से तलाक लेकर महिला सिपाही से शादी करना चाहता था.महिला सिपाही ने पहले शादी का वादा किया था, लेकिन बाद में अपने परिवार के दबाव के कारण वह पीछे हट गई.
शुक्रवार को साहित्य अपनी प्रेमिका से मिलने इटावा गए थे, जिसके बाद रविवार को उन्होंने जहर खा लिया.उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। साहित्य अपने माता-पिता के इकलौते बेटे थे.उनके पिता ने महिला सिपाही पर कार्रवाई की मांग की है.