डूंगरपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 25 सितंबर को बांसवाड़ा जिले के छोटी सरवन क्षेत्र के नापला में आएंगे और हजारों करोड़ की न्यूक्लियर पॉवर प्लांट का शिलान्यास करेंगे. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव एवं पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा ने बयान जारी कर मांग उठाई है कि प्रधानमंत्री वागड़ क्षेत्र में आ रहे है. हजारों करोड़ की विकास परियोजना की आधारशिला रखने वाले है। यही सही अवसर है कि पीएम मोदी हजारों जनजातियों की शहादत एवं बलिदान की धरा मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक का दर्जा देने की घोषणा करें और धाम तथा जनजाति वर्ग को भरपुर सम्मान दिया जाएं.
भगोरा ने कहा कि नरेंद्र मोदी अपने दूसरे प्रधानमंत्री कार्यकाल में मानगढ़ धाम आएं थे. राजस्थान में सरकार कांग्रेस की थी. तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी मंच पर प्रधानमंत्री मोदी के साथ थे. भारतीय जनता पार्टी ने उस वक्त समूचे प्रदेश और वागड़ में मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने का वातावरण बनाया था, लेकिन मंच से तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने की मांग के बावजूद प्रधानमंत्री बिना घोषणा किए ही चले गए थे. तब हजारों की संख्या में एकत्रित जनजाति वर्ग के साथ वागड़ क्षेत्र के लोगों की उम्मीदें धराशायी हो गई थी.
भाजपा के तत्कालीन प्रदेश स्तरीय नेताओं ने मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने के नाम पर पीएम की सभा में भीड़ जुटाई थी। लेकिन पीएम मोदी उस वक्त धाम के विकास की बात का झुनझुना पकड़ा कर चले गए थे.पीएम मोदी ने कहा था कि गुजरात, मध्यप्रदेश और राजस्थान की सरकार मिलकर मानगढ़ धाम के विकास को लेकर काम करेगी, लेकिन इसके बाद धाम क्षेत्र के विकास के नाम पर कुछ नहीं हुआ। राजस्थान में सत्ता परिवर्तन हुआ, डबल इंजन की सरकार बनी लेकिन मानगढ़ धाम को याद नहीं किया गया.
पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा ने कहा कि मानगढ़ धाम को पहचान और विकास कांग्रेस पार्टी ने दी. कांग्रेस की सरकारों में मानगढ़ धाम के विकास के लिए भरपुर बजट मिला. गत विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री मानगढ़ धाम आएं लेकिन राष्ट्रीय स्मारक की घोषणा नहीं की. पीएम मोदी मंच से तत्कालीन सीएम अशोक गहलोत द्वारा उठाई गई राष्ट्रीय स्मारक की मांग को भांप गए थे कि यदि राष्ट्रीय स्मारक की घोषणा की गई तो इसका श्रेय राजस्थान में अशोक गहलोत की सरकार और कांग्रेस को मिलेगा. तत्कालीन सीएम गहलोत की मांग को पूरा नहीं किया गया और अब तक मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक का दर्जा नहीं मिला है.
पूर्व सांसद भगोरा ने बयान में कहा है कि करीब ढ़ाई साल बाद प्रधानमंत्री पुन: बांसवाड़ा जिले में आ रहे है। वे हजारों करोड़ के परमाणु बिजली घर की सौगात देने वाले है। ऐसे में उनके दौरे को लेकर दक्षिणी राजस्थान और खासकर वागड़ के जनजातियों एवं सर्वसमाज की उम्मीदें फिर से जागी है कि पीएम मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक का दर्जा देकर जाएं. यदि मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक का दर्जा मिलता है तो आदिवासियों की शहादत तथा जनजाति वर्ग के साथ वागड़ की बलिदानी धरा को सम्मान मिल सकेगा.