धमतरी: बिजली बिल में हुए बेतहाशा बढ़ोतरी पर भड़की कांग्रेस, कल सीएम साय को दिखाएंगे काली झंडी

धमतरी: कांग्रेस शासन में लागू किये गए 400 यूनिट तक बिजली हाफ योजना को बंद कर बिजली बिल में किये गए बेतहाशा बढ़ोतरी के विरोध में छत्तीसगढ़ कांग्रेस पार्टी द्वारा राज्य भर में प्रदर्शन किए जा रहे हैं, जिसका नेतृत्व पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कर रहे हैं. पार्टी का आरोप है कि भाजपा सरकार ने कांग्रेस शासन की तुलना में बहुत अधिक बिजली दरों में वृद्धि की है और आम जनता की जेब पर भारी बोझ डाला है. जिसको लेकर भी कल मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के धमतरी जिले आगमन पर जिले के कांग्रेसी नेता इसका विरोध सीएम को काली झंडी दिखाकर करेंगे.

सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार, धमतरी जिले के तीनों विधानसभा से बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेतागण अलग-अलग रूटों से कल कुरुद विधानसभा अंतर्गत ग्राम करेली बड़ी में होने जा रहे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सभा मे पहुंचकर प्रदेशभर में हुए बिजली बिल में बढ़ोतरी के खिलाफ आवाज बुलंद कर मुख्यमंत्री को बिजली बिल में पूर्व की भांति छूट जारी रखने मांग पत्र सौपेंगे. यदि जिला या पुलिस प्रशासन उन्हें मुख्यमंत्री से मिलने नही देंगे तो काली झंडी दिखाकर विरोध दर्ज किया जाएगा.

आरोप- आम जनता को लूट रही है भाजपा सरकार

इस संदर्भ में कांग्रेसियों का कहना है कि बिजली दरों में वृद्धि के कारण उपभोक्ताओं के बिल में इजाफा हुआ है. पार्टी ने भाजपा सरकार की आलोचना करते हुए कहा है कि 80 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि कांग्रेस शासन में हुए केवल 2 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि से बहुत ज्यादा है, राज्य सरकार ₹1000 की “महतारी वंदन” योजना देकर आम जनता को राहत देने के बजाय बिजली बिल बढ़ाकर पैसे लूट रही है.

कांग्रेस कर रही राज्यव्यापी प्रदर्शन

बता दे कि बिजली बिल में हुए बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस पार्टी राज्यव्यापी प्रदर्शन कर रही है. रायपुर में पूर्व मुख्यमंत्री बघेल और अन्य नेताओं के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन हुए हैं, जिनमें लालटेन लेकर मार्च भी किया गया है. पार्टी के सदस्य अन्य जिला मुख्यालयों और ब्लॉक स्तर पर भी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. कांग्रेस पार्टी ने घोषणा की है कि बिजली बिल बढ़ोतरी के खिलाफ भविष्य में और बड़े प्रदर्शन किए जाएंगे. 

अलर्ट मोड में है धमतरी पुलिस

वहीं इस तरह की घटनाक्रम न घटे इसके कांग्रेसियों की हर एक गतिविधियों पर अपनी नजर गढ़ाए बैठी धमतरी पुलिस अलर्ट मोड में है. मामला की संवेदनशीलता को देखते हुए इस बात से भी इंकार नही किया जा सकता कि जिले भर के कांग्रेसी नेताओं को पुलिस हाउस अरेस्ट न कर दे ताकि मुख्यमंत्री साय का कार्यक्रम में किसी प्रकार का कोई व्यवधान उत्पन्न न हो.

Advertisements
Advertisement