कोंडागांव: 11वीं के छात्र ने हॉस्टल में फांसी लगाकर की खुदकुशी…

कोंडागांव जिले के फरसगांव थाना क्षेत्र में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र ने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। घटना सोमवार सुबह करीब 7 बजे की है, जब छात्र का शव खिड़की की लोहे की रेलिंग से लटका हुआ मिला।

मृतक छात्र की पहचान 17 वर्षीय यशवंत मरकाम के रूप में हुई है, जो ग्राम लंलोडा सल्पी पदर का निवासी था। वह कक्षा 11वीं में पढ़ाई कर रहा था और कक्षा 6वीं से ही हॉस्टल में रहकर शिक्षा ले रहा था। छात्र ने आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाया, इस बारे में अभी तक कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई है। फिलहाल, पुलिस मामले में हॉस्टल के बाकी बच्चों से पूछताछ कर रही है।

मैदान में खेल रहे बच्चों ने देखा शव

दरअसल, सोमवार सुबह करीब 7 बजे मैदान में खेल रहे बच्चों ने यशवंत को हॉस्टल रूम की खिड़की के लोहे की रेलिंग पर लटका देखा। बच्चों ने तुरंत हॉस्टल अधीक्षक और शिक्षकों को सूचित किया। मौके पर पहुंचे शिक्षकों और अधीक्षक ने घटना की सूचना फरसगांव थाना पुलिस को दी।

सूचना पाकर थाना प्रभारी संजय शिंदे घटनास्थल पर पहुंचे और शव को फंदे से उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया।

सुसाइड की वजह जानने जुटी पुलिस

वहीं मामले की सूचना मिलते ही फरसगांव एसडीएम अश्वन पूसाम मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। थाना प्रभारी ने बताया कि छात्र ने कोई सुसाइड नोट नहीं छोड़ा है, आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है। परिजनों को भी इसकी जानकारी दे दी गई है।

नियमित काउंसलिंग की मांग

स्थानीय लोगों ने आश्रम छात्रावासों में नियमित काउंसलिंग की मांग की है। उनका सुझाव है कि हर छात्रावास में एक शिकायत पेटी लगाई जाए। इस पेटी की चाबी सीधे जिला प्रशासन के पास हो, ताकि छात्र बिना किसी डर के अपनी समस्याएं और परेशानियां लिख कर डाल सकें।

Advertisements
Advertisement