ऑस्ट्रेलिया की ए टीम इस समय भारत के दौरे पर है. वह भारत की ए टीम के खिलाफ दो अनऑफिशियल टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है. सीरीज का पहला मैच ड्रॉ रहा था. वहीं, दूसरा मुकाबला 23 सितंबर से लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है. भारतीय टीम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है.
दूसरे मुकाबले के लिए बदलेगा भारतीय कप्तान?
ऑस्ट्रेलिया की ए टीम के खिलाफ इस सीरीज में भारतीय टीम की कमान श्रेयस अय्यर के हाथों में है. लेकिन दूसरे मैच में वह टीम का हिस्सा नहीं होंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत ए टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ मैच से बाहर हो गए हैं. उन्होंने कुछ आराम करने के लिए ब्रेक लिया है और मुंबई लौट चुके हैं. उन्होंने सेलेक्टर्स को अपनी अनुपलब्धता की जानकारी दे दी गई है, लेकिन वह वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की आगामी सीरीज के लिए दावेदार बने रहेंगे, जो 2 अक्टूबर से शुरू होगी.
इस सीरीज का पहला मैच भी लखनऊ में खेला गया था, जो ड्रॉ पर खत्म हुआ था. अय्यर ने उस मैच में पहली पारी में सिर्फ 8 रन ही बनाए थे. वहीं, अय्यर की गैरमौजूदगी में टीम की कमान ध्रुव जुरेल के हाथों में होगी, जो पहले मैच में उपकप्तान थे. जुरेल ने हाल ही में घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन किया है और यह जिम्मेदारी उनके लिए बड़ा मौका होगा. वहीं, श्रेयस अय्यर की जगह किसी नए खिलाड़ी को टीम में शामिल नहीं किया जाएगा.
इन खिलाड़ियों की होगी एंट्री
केएल राहुल और मोहम्मद सिराज को दूसरे मैच के लिए टीम में शामिल किया जाएगा. इस मुकाबले में मोहम्मद सिराज को खलील अहमद की जगह मौका मिल सकता है. वहीं, ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी घुटने की चोट के कारण इस मुकाबले से बाहर रह सकते हैं. वह सीरीज का पहला मैच नहीं खेल पाए थे.