बलौदाबाजार जिले में साइबर ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने साइबर ठगी के एक बड़े मामले में लक्ष्मी नारायण पटेल (45 साल) को गिरफ्तार किया है। ग्राम कुम्हारी के रहने वाले पटेल का IDBI बैंक खाता साइबर अपराधी म्यूल अकाउंट के रूप में इस्तेमाल कर रहे थे।
पुलिस जांच में सामने आया कि 24 जून से 1 जुलाई 2025 के बीच आरोपी के खाते में करोड़ों रुपए का अवैध लेनदेन हुआ। इस संबंध में थाना सिटी कोतवाली में 61 से अधिक ऑनलाइन वित्तीय धोखाधड़ी की शिकायतें दर्ज हैं।
SP भावना गुप्ता के निर्देशन में की गई कार्रवाई में आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 317(4), 318अ(4) और 61(2) के तहत मामला दर्ज किया गया।
अपराधियों के साथ ऑनलाइन ठगी में शामिल था
पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि लगभग 7-8 महीने पहले कुछ साइबर अपराधियों से उसकी मुलाकात हुई थी। उन्होंने आर्थिक मदद का लालच देकर उससे बैंक खाता मांगा और लेनदेन पर कमीशन देने का वादा किया।
आरोपी ने जयपुर जाकर अन्य अपराधियों के साथ ऑनलाइन ठगी में हिस्सा लिया। इसके एवज में उसे 20 हजार रुपए मिले।
पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया है। साथ ही इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश और नेटवर्क का पता लगाने के लिए जांच जारी है।