भागलपुर: शाहकुंड में सुल्तानगंज विधायक की अनुशंसा पर विभिन्न पंचायतों में कई विकास योजनाओं का उद्घाटन किया गया. ग्राम पंचायत जगरिया के घोरपिठया में पीसीसी रोड (699,500 रुपये), मानिकपुर के भगवती स्थान में पीसीसी रोड (600,400 रुपये), शाहजादपुर में पीसीसी रोड (500,100 रुपये), बनारसी शर्मा कॉलेज में पीसीसी रोड (699,400 रुपये), हरपुर में पीसीसी रोड (699,500 रुपये), पशुखी बाजार में पीसीसी रोड (498,100 रुपये), पैडोमानिया पुस्तकालय में खुला चौपाल (737,200 रुपये) और शाहकुंड पोस्ट ऑफिस के बगल में आरसीसी नाला (599,000 रुपये) का उद्घाटन विधायक ने फीता काटकर और नारियल फोड़कर किया.
उक्त कार्यक्रम में जनता दल यू प्रखंड अध्यक्ष एवं बीस सुत्री अध्यक्ष विनय कुमार के साथ प्रफुल्ल कुमार, अरुण राय, संतोष पटेल, गुलशन कुमार, पंकज ठाकुर, रमेश सिंह, प्रभात मिश्रा, सरोज कुमार, युवराज शर्मा, नेहरू शर्मा, विनय शर्मा, गिरीश शर्मा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे.
विकास कार्यों के उद्घाटन के दौरान स्थानीय लोगों ने विधायक के प्रयासों की सराहना की और कहा कि इन योजनाओं से ग्राम पंचायतों की सड़क, नाला और सार्वजनिक सुविधाओं में सुधार होगा. इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने भविष्य में और भी विकास कार्यों की उम्मीद जताई.