iPhone 17 Pro और iPhone Air के यूजर्स परेशान, लाखों के फोन में निकली ये कमी!

iPhone 17 Series की बिक्री आधिकारिक तौर पर शुरू होने के बाद लोगों को नए मॉडल्स मिलने शुरू हो गए हैं. इस बार नई सीरीज को इस वजह से खास माना जा रहा था क्योंकि कंपनी ने डिजाइन में बदलाव किया है, मजबूती को बढ़ाया है और नए फीचर्स को जोड़ा है लेकिन अब लॉन्च के बाद फोन की बिल्ड क्वालिटी यानी इसकी ड्यूरेबिलिटी पर सवाल खड़े होने लगे हैं. आईफोन 17 प्रो मॉडल्स और एयर वेरिएंट की स्क्रैच लगी तस्वीरें सामने आने के बाद अब लाखों रुपए खर्च करने वाले यूजर्स परेशान हैं. जिन लोगों ने फोन को खरीदा है, उन लोगों के मन में अब कई तरह के सवाल खड़े होने लगे हैं.

Macrumour की रिपोर्ट के अनुसार, iPhone 17 Pro और iPhone Air के कुछ कलर ऑप्शन्स पर खरोंच लगने का खतरा ज्यादा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स खासकर X (ट्विटर) पर, ऐसी कई तस्वीरें शेयर की जा रही हैं, जिनमें नए iPhone मॉडल्स पर खरोंच और हल्के घिसाव के निशान दिखाई दे रहे हैं. सिरेमिक शील्ड होने के बावजूद अब स्मार्टफोन के ड्यूरेबिलिटी पर सवाल उठने लगे हैं.

सावधानी से करें इस्तेमाल

iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max के डीप ब्लू कलर वेरिएंट और iPhone Air के स्पेस ब्लैक कलर वेरिएंट में स्क्रैच ज्यादा नजर आ रहे हैं. हालांकि, अभी यह साफ नहीं है कि इन मॉडल्स को किस तरह से इस्तेमाल किया गया है? iPhone 17 सीरीज खरीदने का सोच रहे हैं या फिर खरीद चुके हैं तो फोन को सावधानी से इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है.

17 Pro में टाइटेनियम नहीं बल्कि एल्युमीनियम बॉडी मिलती है, इस नए मॉडल में एयरोस्पेस-ग्रेड 7000 सीरीज एल्युमीनियम का इस्तेमाल किया गया है जो इसे पिछले मॉडल की तुलना ज्यादा ड्यूरेबल बनाता है. प्रो मॉडल में स्क्रैच और क्रैक रेसिस्टेंस के लिए सिरेमिक शील्ड 2 का इस्तेमाल हुआ है.

दूसरी ओर, iPhone Air में टाइटेनियम चेसिस है जिसे एल्युमीनियम से ज्यादा ड्यूरेबल बताया गया है. इसके रियर पैनल पर सिरेमिक शील्ड और स्क्रैच रेसिस्टेंस के लिए डिस्प्ले पर सिरेमिक शील्ड 2 का इस्तेमाल किया गया है.

  • iPhone Air Price in India: आईफोन एयर की कीमत 1,19,900 रुपए से शुरू होती है और इस फोन के टॉप वेरिएंट की कीमत 1,59,900 रुपए है.
  • iPhone 17 Pro Price in India: इस फोन की कीमत 1,34,900 रुपए से 1,74,900 रुपए तक है.
Advertisements
Advertisement