भारत-पाकिस्तान के बीच मैच होना ही नहीं चाहिए… योगी सरकार के मंत्री का बड़ा बयान

यूपी के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल का भारत पाकिस्तान के मैच को लेकर बयान सामने आया है. उनका कहना है कि जिस देश के लोग आतंकवादियों को पनाह देते हैं और वो हमारे हिंदुस्तान के लोगों को मारते हैं. ऐसे देश के लोगों से कोई संबंध नहीं रखना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि भारत पाकिस्तान के बीच मैच होना ही नहीं चाहिए था.

हाथ ना मिलाने पर क्या बोले मंत्री?

नितिन अग्रवाल ने कहा कि भारतीय टीम के द्वारा पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ ना मिलाने पर नितिन अग्रवाल ने कहा कि ये मैच उनके साथ नहीं खेलना चाहिए था. जो पाकिस्तान आतंकवादियों को जगह देता है और जो टेररिस्ट हमारे देश में आकर मासूम लोगों की जान लेते हैं. ऐसे देश के साथ संबंध रखने का कोई मतलब नहीं है.

GST में सुधार सरकार का बड़ा निर्णय

GST पर बोलते हुए कहा कि ये भारत सरकार का बहुत बड़ा निर्णय है. देश के व्यापारियों और व्यापारी समुदाय के लिये फायदेमंद है. जो व्यापारियों को शिकायत आती थी कि GST की चार दरें हैं. बहुत दिक्कत आती है. उसका सरलीकरण किया है. आम उपभोक्ताओं को, व्यापारियों को, देश को भी इससे फायदा होने वाला है. विपक्ष पर बोलते हुए उन्होंने कहा की आज विपक्ष दिशाहीन है.

अगले 50 साल देश का नेतृत्व PM ही करेंगे

उन्होंने कहा कि जो भी मुद्दे देशहित में होते हैं. व्यापारी हित में होते हैं, ये लोग उसका विरोध ही करते हैं और टिप्पणी ही करते हैं. लेकिन जो मुद्दे जनता के हित के हैं और उसका भी ये लोग विरोध करेंगे तो फिर जनता को ये क्या बताना चाहते हैं. विपक्ष जिस दिशा में चल रहा है उसे देखते हुए यही लग रहा है कि अगले 50 साल देश का नेतृत्व प्रधानमंत्री ही करेंगे.

Advertisements
Advertisement