उत्तर प्रदेश के बरेली में एक कारोबारी के घर से लाखों रुपए नगदी और जेवरात की चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया. पीड़ित ने शक जताया है कि चोरी उसके पूर्व चालक ने की है जिसे कुछ महीने पहले चोरी की वजह से नौकरी से निकाल दिया गया था. पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
थाना इज्जतनगर के मिनी बायपास गांधीपुरम निवासी प्रवीण वाजपेई पुत्र रजनीश बाबू वाजपेई कारोबारी है. उनके द्वारा थाने में दी गई तहरीर में बताया गया कि उनका चालक नितिन सक्सेना पुत्र रवि सक्सेना मूल रूप निवासी जिला सोनभद्र जो इस समय चौधरी मोहल्ला किला में रह रहा है करीब 4 महीने पहले उसके घर में चोरी करने के कारण निकाल दिया गया. 20 सितंबर को जब उनके मैनेजर आयुष गंगवार गांधीपुरम स्थित उनके कार्यालय पर पहुंचे तो कार्यालय खुला हुआ था कार्यालय से सीसीटीवी कैमरा, सेटअप और दडीवीआर गायब था मैनेजर ने फोन कर उन्हें सूचना दी इसके बाद घर की तलाशी लेने पर लाखों रुपए नगद और करीब 10 तोला सोने के जेवरात भी गायब मिले.
प्रवीण वाजपेई ने कहा कि चोरी का तरीका देखकर साफ लग रहा है इसमें किसी जानकार व्यक्ति का हाथ है उनके अनुसार नितिन सक्सेना न केवल उनका ड्राइवर था बल्कि घर पर भी रहता था और बिजली का काम भी करता था घर की वायरिंग और फिटिंग की पूरी जानकारी उसी को थी इसलिए उसे शक है कि यह चोरी उसी ने की है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.