उत्तर प्रदेश: संदिग्ध हालात में फांसी के फंदे से लटका मिला युवक का शव, क्षेत्र में सनसनी

सिद्धौर, बाराबंकी: असंद्रा थाना क्षेत्र में सोमवार को सुबह एक युवक का शव छत के छल्ले से लटका मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद शव पोस्टमार्टम को भेज दिया. थाना क्षेत्र के भौसिंहपुर मजरे दुल्लापुर गांव निवासी अखिलेश सिंह उर्फ राजा (22) पुत्र भैरव सिंह अपने घर में अकेले रहते थे. उसके पिता और अन्य परिजन हरियाणा में रहते हैं. अखिलेश शनिवार शाम से घर से बाहर नहीं निकले तो उनके चाचा शिवसिंह सोमवार सुबह उसे देखने घर के अंदर गए.

अंदर कमरे की छत के छल्ले में उसका शव लटका देख उनके होश उड़ गए. तत्काल इसकी सूचना डायल 112 को दी गई ।डायल 112 पुलिस ने इसकी सूचना असंद्रा पुलिस को दी. सूचना पर पहुंचे उपनिरीक्षक ओमित कौशल ने दीवान मुन्ना यादव, मिथिलेश प्रजापति संजय कुमार एवं चौकीदार जीतबहादुर यादव की मदद से शव को नीचे उतरवाया. आवश्यक लिखापढ़ी के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर जाकर जांच की.

मृतक के चाचा शिवसिंह के अनुसार अखिलेश घर में अकेला रहता था,उसके माता पिता हरियाणा में रहते है।प्रभारी निरीक्षक असंद्रा आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements
Advertisement