जीएसटी बचत उत्सव: नीमराना में जनसंपर्क अभियान के जरिए कर दरों में कटौती की दी गई जानकारी

बहरोड़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए जीएसटी कर सुधारों और कर दरों में कमी को लेकर सोमवार शाम नीमराना कस्बे में व्यापारी व उपभोक्ताओं से जनसंपर्क कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान भाजपा अलवर उत्तर प्रथम जिला अध्यक्ष बलवान सिंह यादव एवं नीमराना प्रधान संतोष यादव ने लोगों को विस्तृत जानकारी दी.

राज्य सरकार के निर्देशानुसार 22 से 29 सितंबर 2025 तक “जीएसटी बचत उत्सव” मनाया जा रहा है. अभियान के तहत उपभोक्ताओं और व्यापारियों को कर दरों में की गई कमी से होने वाले लाभ से अवगत कराया जाएगा.

प्रशासनिक टीम की भूमिका

अभियान के तहत उपायुक्त राज्य कर ज्योति स्वरूप शर्मा के नेतृत्व में वाणिज्यिक कर विभाग वृत शाहजहांपुर की टीम — मनोज कुमार खटीक, सहायक आयुक्त सतपाल यादव और राज्य कर अधिकारी नीरज यादव ने नीमराना बाजार में जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर आमजन से संवाद किया. व्यवसायियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि कर दरों में हुई कमी का लाभ उपभोक्ताओं तक सीधे पहुँचना चाहिए.

जनप्रतिनिधियों व जनता की प्रतिक्रिया

जनसंपर्क अभियान में उपस्थित जनप्रतिनिधियों और उपभोक्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर सुधारों की सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया. इस अवसर पर भाजपा पूर्व जिला उपाध्यक्ष पंडित वीरू भारद्वाज, महेंद्र खंडेलवाल, सुरेंद्र खंडेलवाल सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.

Advertisements
Advertisement