दुर्ग के लिस्टोमेनिया क्लब में पुलिस की रेड:लेट नाइट परोसी जा रही थी शराब, नशे में धुत युवक-युवतियां पिछले दरवाजे से भागे

दुर्ग के सूर्या मॉल स्थित लिस्टोमेनिया क्लब एंड किचन में शनिवार-रविवार की रात पुलिस ने छापा मारा। रात 12:15 बजे पुलिस की दबिश के दौरान क्लब में अफरा-तफरी मच गई। नियम के मुताबिक, सभी बार और क्लब को रात 11 बजे तक बंद होना चाहिए।

लेकिन, क्लब में तेज संगीत के साथ शराब परोसी जा रही थी। कई युवक-युवतियां नशे में डांस कर रहे थे। पुलिस को देखते ही दर्जनों लोग पिछले दरवाजे से भाग निकले। पुलिस ने 15 मिनट की कार्रवाई में क्लब को खाली करा लिया। मैनेजर और कर्मचारियों को नोटिस देकर छोड़ा गया।

52 पेटी शराब की थी जब्त

कुछ महीने पहले भी इसी क्लब से पुलिस और आबकारी विभाग ने 52 पेटी शराब जब्त की थी। तब कलेक्टर के आदेश पर क्लब को सील किया गया था। बिलासपुर निवासी अजय सिंह क्लब का संचालन कर रहे हैं। उन्होंने शराब परोसने का लाइसेंस एक पार्टनर के नाम पर किराए पर दिया है।

रायपुर-राजनांदगांव से भी आते हैं युवा

विशेषज्ञों के अनुसार लाइसेंस का ऐसा ट्रांसफर गैरकानूनी है। इसके अलावा क्लब में शराब और बियर के अलावा एक सिगरेट 400 रुपए में बेची जाती है। क्लब के बाहर नो-पार्किंग जोन में कारों की लंबी कतारें मिली। रायपुर और राजनांदगांव से भी युवा यहां पार्टी करने आते हैं।

Advertisements
Advertisement