तेजिंदर सिंह बग्गा बने सपा प्रदेश सचिव: कुड़वार की छात्रा केस पर बोले- भाजपा की नीति अपनो को बचाना दूसरों को फंसाना

सुल्तानपुर: जिले में लंबे समय से पार्टी में अपना समय देने वाले सपा नेता तेजिंदर सिंह बग्गा को नेतृत्व ने प्रदेश सचिव के पद पर मनोनीत किया है. सोमवार को पार्टी कार्यालय पर उन्होंने मीडिया से बात किया. तेजिंदर सिंह ने कहा कि मुझे समाजवादी पार्टी की नीतियां बहुत पसंद है, और इस परिवार में जितना प्यार और सम्मान दिया है इसलिए मैं बना हूं और बना रहूंगा. उन्होंने आगे कहा, 2027 में जिले की हम पांचो विधानसभा जीतेंगे. उन्होंने कुड़वार में छात्रा की मौत पर कहा कि पीड़ित परिवार की मदद होगी, वही स्थानीय भाजपा नेता के दबाव में नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर उन्होंने कहा यह भाजपा की नीतियां हैं, अपनो को बचाना दूसरों को फंसाना.

उन्होंने कहा हम लोग सहमति लेंगे विचार करेंगे. राष्ट्रीय अध्यक्ष जो भी उसे परिवार को नया दिलाने की बात होगी पूरी तरह किया जाएगा. इसी क्रम में सपा जिलाध्यक्ष रघुवीर यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा समाजवादी पार्टी प्रतिनिधि मंडल उस गांव में गया था. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उसे ₹100000 दिए थे. हम लोगों ने उसे बेटी के भाई को दिया. पुलिस वाले तो वही कर रहे हैं जो योगी और मोदी का रहे हैं. वहां का लोकल नेता दबाव बनाकर ऐसा कर दिया कि मुस्लिम समाज का बेटा भी गया, उसकी बहन भी गई, उसका बहनोइ भी जेल जाने का काम किया. यह सब तो इस सरकार में हो ही रहा है और इसी के लिए हम तो बदलाव चाहते हैं.

समाजवादी पार्टी की सरकार लाइए ,इस सबसे छुटकारा पाईये यही मेरा लक्ष्य है. यही मेरा कर्तव्य है गरीब आदमी की मदद करिए गरीब आदमी की मदद करेगा तो वही आगे चल करके आगे बढ़ेंगे. पीडीए की सरकार जिस दिन बन गई उसे दिन सारे के सारे बेनकाब हो जाएंगे. कार्यक्रम में जिला महासचिव सलाउद्दीन, पूर्व विधायक भगेलू राम और अशोक सिंह बिसेन समेत कई नेता मौजूद रहे.

Advertisements
Advertisement