सीधी: शहर की पुरानी सब्ज़ी मंडी में गौ हत्या प्रकरण को लेकर शिवसेना ने पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपते हुए मुख्य आरोपी ठेला व्यापारी नितिन गुप्ता की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की. शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पांडे ने बताया कि दिनांक 19 सितम्बर की रात करीब 8 बजे आरोपी नितिन गुप्ता ने गौवंश को बेरहमी से किलोवाट करंट से मार डाला.
सूचना मिलते ही प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पांडे गौसेवक केशव मिश्रा व उनकी टीम पहुंची और तत्काल डीएसपी को घटना की जानकारी दी. पुलिस मौके पर पहुंची तथा नगर पालिका के सफाई अधिकारी गौरव सिंह को बुलाकर मृत गौवंश को उठवाया गया. इसके बाद गौसेवकों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज किया.
लेकिन घटना के अगले दिन आरोपी के परिजनों ने पलटवार करते हुए गौसेवकों के खिलाफ झूठी शिकायत दर्ज कराई, जिसमें मारपीट और घर में घुसने जैसे आरोप लगाए गए. इस पर शिवसेना पदाधिकारियों का कहना है कि अपराधी के पक्ष में खड़े होकर गौसेवकों को धमकाने और दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है.
शिवसेना ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि गौसेवकों को धमकाया गया या उन पर दबाव डाला गया तो संगठन चुप नहीं बैठेगा. ज्ञापन सौंपते समय प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पांडे, संभाग संयोजक संत कुमार केवट, गौसेवक केशव मिश्रा, प्रिंस मिश्रा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे. डीएसपी ने आश्वासन दिया है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और गौ हत्यारे आरोपी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.