रायबरेली: कांग्रेस द्वारा चलाये जा रहे वोट चोर, गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान अमावां ब्लाक के डिघिया चौराहे पर आयोजित किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अमेठी सांसद केएल शर्मा की उपस्थिति ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया. इस मौके पर सांसद केएल शर्मा ने कहा कि चुनाव आयोग वोट चोरी पर बार-बार सबूत की बात करता है, जबकि नेता प्रतिपक्ष सांसद राहुल गांधी हर बार तथ्यों के साथ प्रेसवार्ता कर सबूत दे रहे है. यह र्दुभाग्य है कि चुनाव आयोग अपनी गलती मानने के बजाय उल्टा राहुल गांधी से सवाल कर रहा है. सांसद ने कहा कि पूरे देश ने देखा कि राहुल गांधी ने कैसे पहली प्रेसवार्ता में वोट बढ़ाने का पर्दाफाश किया और दूसरी प्रेसवार्ता में वोटो को काटने के षड़यंत्र को उजागर किया है.
चुनाव आयोग के चेहरे से नकाब उठ चुका है, देश की जनता यह जान चुकी है कि कैसे उसके वोटों की चोरी कर देश की सत्ता पर भाजपा बैठी है, कांग्रेस वोट चोरी के मुद्दे पर खामोश नहीं रहेगी. संविधान और लोकतंत्र बचाने के लिए हम हर तरह की कुर्बानी को तैयार है, वोट चोर, गद्दी छोड़ का नारा पूरे देश में गूंज रहा है. खासकर युवाओं में वोट चोरी को लेकर बड़ा आक्रोश है. कांग्रेस प्रवक्ता महताब आलम ने बताया कि जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी के नेतृत्व में हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है. आज सुबह दीवानी कचेहरी में जिलाध्यक्ष सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अधिवक्ताओं के बीच जाकर वोट चोर, गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान चलाया.
इस अवसर पर मुख्य पूर्व एमएलसी दीपक सिंह, प्रत्याशी विधानसभा सदर डा.मनीष सिंह चौहान, विजयशंकर अग्निहोत्री, सदर समन्वयक रोहित सिंह, लालआशकिरन प्रताप सिंह, अजीत सिंह, राहुल बाजपेयी, ब्लाक अध्यक्ष मो.अशरफ खान, नौशाद खतीब, आरके सिंह, जेपी त्रिपाठी, असलम खान, मो.शमीम, हंसराज यादव, कुश सिंह, आशीष द्विवेदी, राजेन्द्र मौर्या, सिराज अली, चन्द्रभान सिंह, अनिल यादव, प्रमोद गुप्ता, राम समुझ सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन और क्षेत्रीय जनता उपस्थित रही.