नोएडा में नवरात्रि के पहले दिन ही बाजारों में भारी उत्साह देखने को मिला। सेक्टर-18 मार्केट और अन्य प्रमुख शॉपिंग एरिया में लोग खरीदारी के लिए उमड़े, जिससे व्यापारियों के चेहरे पर खुशी झलक रही थी। व्यापारियों का कहना है कि इस बार नवरात्रि और दशहरा के दौरान कारोबार रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच सकता है।
नोएडा ज्वैलर्स वेलफेयर एसोसिएशन के महासचिव सुशील कुमार जैन के अनुसार, आगामी दस दिनों के दौरान नवरात्रि, रामलीला, गरबा और डांडिया जैसे सांस्कृतिक आयोजनों के चलते अकेले नोएडा में ही 1000 करोड़ रुपये से अधिक का व्यापार होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष कारोबार में वृद्धि का मुख्य कारण केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए जीएसटी सुधार हैं।
जीएसटी सुधार के तहत लगभग 400 वस्तुओं की कीमतों में कमी आएगी। खाद्य पदार्थों पर जीएसटी पूरी तरह समाप्त कर दिया गया है और अधिकांश वस्तुओं पर टैक्स 12 प्रतिशत से घटकर 5 प्रतिशत हो गया है। वहीं, 28 प्रतिशत स्लैब की वस्तुएं अब 18 प्रतिशत पर आ गई हैं। इसका सीधा फायदा उपभोक्ताओं को नजर आएगा और त्योहारी सीजन में मांग में तेजी आएगी।
बाजार में साड़ियां, लहंगे, कुर्ते जैसी पारंपरिक ड्रेस की खरीदारी जोर पकड़ रही है। पूजा सामग्री जैसे फल, फूल, नारियल, दीपक, अगरबत्ती और सजावटी सामान की बिक्री भी बढ़ गई है। इसके अलावा, टेंट हाउस, सजावट और खानपान जैसे सेवाओं का भी कारोबार रफ्तार पकड़ रहा है।
सुशील कुमार जैन ने कहा कि नवरात्रि और दशहरा पर्व के दौरान लोग न केवल धार्मिक वस्तुएं बल्कि दोपहिया और चारपहिया वाहन, मोबाइल फोन, टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन और लैपटॉप जैसी बड़ी वस्तुओं की खरीदारी भी करेंगे। जीएसटी सुधारों के चलते इलेक्ट्रॉनिक्स और ऑटोमोबाइल सेक्टर में ग्राहकों को आकर्षक दाम मिल रहे हैं, जिससे मांग में बढ़ोतरी तय है।
गुजरात से शुरू हुआ गरबा और डांडिया उत्सव अब पूरे देश में लोकप्रिय हो चुका है। नोएडा जैसे शहरी क्षेत्रों में इसे बड़े स्तर पर आयोजित किया जाता है, जहां लाखों लोग धार्मिक और सांस्कृतिक रंग में सराबोर होकर शामिल होते हैं।