अमरोहा: 1 रुपए के विवाद में पेट्रोल पंप सेल्समैन ने रच दी झूठी लूट की कहानी

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां केवल एक रुपए के विवाद ने बड़ी समस्या खड़ी कर दी। मंडी धनौरा थाना क्षेत्र के आजमपुर गांव में स्थित पेट्रोल पंप पर रविवार रात चार युवक अपनी बाइक पर आए और 151 रुपए का पेट्रोल डलवाया। यूपीआई के जरिए भुगतान केवल 150 रुपए हुआ, जिससे 1 रुपए को लेकर सेल्समैन विकास और युवकों के बीच कहासुनी हुई।

कहासुनी के बाद युवक वहां से चले गए, लेकिन गुस्साए सेल्समैन ने घटना को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया और डायल 112 पर कॉल कर पेट्रोल पंप पर लूट की झूठी सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल में पुलिस ने देखा कि कोई लूट नहीं हुई थी। फुटेज में स्पष्ट था कि केवल विवाद हुआ था। झूठी शिकायत करने वाले सेल्समैन को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई। पुलिस ने बताया कि विकास के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई की गई है।

मामले की जांच में यह भी सामने आया कि विवाद करने वाले युवकों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है। पुलिस ने बताया कि युवकों ने 151 रुपए का पेट्रोल लिया, जबकि केवल 150 रुपए का भुगतान किया। यह मामूली विवाद इतना बढ़ गया कि सेल्समैन ने इसे लूट का रूप दे दिया।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस तरह की झूठी शिकायत न केवल कानून को कमजोर करती है, बल्कि पुलिस संसाधनों का भी दुरुपयोग करती है। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की है कि किसी भी विवाद या समस्या में सही जानकारी साझा करें और झूठी सूचना न दें।

यह मामला स्पष्ट करता है कि छोटे विवादों को भी नियंत्रित रहकर सुलझाना जरूरी है। झूठी शिकायतों से समाज में अराजकता फैल सकती है और कानून व्यवस्था पर असर पड़ सकता है। अमरोहा पुलिस ने ऐसे मामलों में सख्ती बरतने का संकल्प लिया है और भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर नजर रखेगी।

इस घटना ने लोगों को चेताया है कि छोटी-सी बात पर झूठी शिकायत करना कितना खतरनाक हो सकता है। जनता से आग्रह है कि वे विवेकपूर्ण तरीके से किसी भी विवाद का समाधान करें और कानून के साथ सहयोग करें।

Advertisements
Advertisement