ग्रामीणों के अनुसार, रवि पासवान गांव से सटे ट्रांसफार्मर के पास से गुजर रहा था. इस दौरान ट्रांसफार्मर के पोल में करंट दौड़ रहा था, जिसकी चपेट में आने से वह मौके पर ही अचेत होकर गिर पड़ा. जब आसपास के लोगों की नजर उस पर पड़ी, तो बांस-बल्ली के सहारे किसी तरह उसे करंट से अलग किया गया और आनन-फानन में सदर अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर कुसुम्भा थानाध्यक्ष अमरेश कुमार दल-बल के साथ सदर अस्पताल पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
बताया जाता है कि मृतक रवि पासवान दो पुत्र और दो पुत्रियों का पिता था और पेशे से टेंट संचालक था. परिवार की आर्थिक जिम्मेदारी उसी के कंधों पर थी. उसकी असामयिक मौत से घर पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. ग्रामीणों ने बिजली विभाग की लापरवाही को इस घटना का कारण बताया है और प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है.