बिहार : बेगूसराय में बड़ा हादसा : चलती ट्रेन से गिरी 13 वर्षीय किशोरी, गंभीर रूप से घायल

बेगूसराय : बेगूसराय जिले के बछवाड़ा में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ. केरलापल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस ट्रेन से गिरने के कारण 13 वर्षीय किशोरी गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना बछवाड़ा-फर्चीवन चौदमूहा पुल के पास घटी.

घायल किशोरी की पहचान दरभंगा जिले के सकरी थाना क्षेत्र के बहुमुद्दीन टोला निवासी मोहम्मद फारूक की पुत्री रजिया खातून के रूप में हुई है. बताया गया कि रजिया अपनी मां और भाई-बहन के साथ दरभंगा जा रही थी. जैसे ही ट्रेन बछवाड़ा जंक्शन पार कर आगे बढ़ी, रजिया संतुलन खो बैठी और नीचे गिर पड़ी.

ट्रेन में मौजूद यात्रियों ने तुरंत डायल 112 पर सूचना दी। खबर मिलते ही एसआई गिरीश कुमार सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने बेहोशी की हालत में लहूलुहान पड़ी किशोरी को उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछवाड़ा पहुंचाया. वहां प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर उपचार के लिए उसे सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया गया. पुलिस ने किशोरी के परिजनों से मोबाइल पर संपर्क कर घटना की जानकारी दी. हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस घटना से स्थानीय लोग भी स्तब्ध हैं.

Advertisements
Advertisement